यह ब्लॉग खोजें

Inspiring Short Stories on Positive Attitude in Hindi - प्रेरणादायक और सकारात्मक कहानी

Positive and Inspirational thoughts

एक प्रेरणादायक  और सकारात्मक कहानी


एक बार एक शहर में किसी भले व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। लोग अर्थी को Shamshan Ghat ले जाने के लिए तैयार हुए तभी एक आदमी वहां पर आ गया और अर्थी के पांव (feet of died body)को पकड़कर बोला कि मरने वाले व्यक्ति से मुझे अपने 15 Lakh रूपये लेने हैं, इसने मेरे से एक बार उधार लिया था। पहले आप लोग मेरे पैसे ( 15 Lac)दिला दीजिए तब मैं उसको आगे ले जाने दूंगा। 


positive thoughts in hindi
ऐसा देखकर तमाम लोग जो अर्थी के अंतिम संसकार (Antim Sanskar) में शामिल होने आये थे, भोचके होकर तमाशा देखने लगे। मरने वाले व्यक्ति के एक बेटा ने कहा कि पिताजी ने हमें कोई ऐसी बात नहीं बताए कि उन्होने किसी से Karz लिया है। इसलिए हम आपके इस कर्ज को नहीं लोटा सकते, हो सकता है आप झूठ बोल रहे हो। इसके बाद मृतक के भाइयों ने भी यह कह दिया कि जब इसके जिम्मेदारी बेटे ने भी नहीं लिया तो हम क्यों दे। इस प्रकार की बाते जब घर की औरतों (Women of the house) को पता चली तो कफी बदनामी होने लगी। 

इसके बाद जब मरने वाले व्यक्ति के इकलौती बेटी को पता चली तो वह फोरन उस व्यक्ति के पास आई और बोली कि आपका कितना कर्ज है। मैं चुकादूंगी। फिर लेनदार ने कहा कि 15 lac । इसके बाद बेटी ने आपने सारे जेवर गहने और नकदी (Jewelry or cash) उसको दे दिये और कहा कि अभी मेरे पास केवल इतना ही है, कुछ ही दिनों मैं आपके कर्जे (Loans) चुका दूंगी। Please आप पिताजी की अंतिम संसकार (Antim Sanskar)  होने दीजिए। 

इतना सुनने के बाद अर्थी के पांव पकड़ने वाला मनुष्य खड़ा हुआ और बोला कि असल में बात यह है कि 15 लाख रुपये मुझे लेने नहीं बल्कि देने है। जब मुझे इनकी मरने की Khabar लगी तो मैं फोरन यहा आया और उनके किसी अपने जो सबसे नजदीक का रिस्तेदार हो उसको पता करने के लिए यह नाटक किया था। मुझे माफ कीजिए मैं इनके वारिस को जनना चाहता था इसलिए ऐसा किया। लो बेटी ये 15 लाख रुपये ये तुम्हारी अमानत है। 

सार - कुछ लोग भलाई भी इस प्रकार से करते हैं कि स्वयं को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। 



सकारात्मक सोचो, सकारात्मक बनो और सकारात्मक करों, इससे सफलता अवश्य मिलेगी।- VK Singh


यह भी आपको पसंद आयेगाImportance of Positive Thinking

अन्य प्रेरणादायक सुविचार

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

सकारात्मक सोच का महत्व और इसका जीवन पर प्रभाव

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

दोस्तों Good Morning, आशा करता हूं आप सभी मजे में होंगे। आज मैं आपके साथ सकारात्मक सोच का महत्व share करने वाला हूं। सकारात्मक सोच (Positive Thinking) हमेशा जीवन में सफलता पाने में हमारी मदद करती है। Friends यदि आप Sakaratmak Soch के साथ कोई कार्य करते हैं तो उसमें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। जीवन में सफल कौन नहीं होना चाहता। कभी कभी दूसरे व्यक्ति के सफलता की कहानी (Success Story)  को सुनकर हम आश्चर्य चकित हो जाते हैं। जब आप सफल व्यक्ति (Successful Person) के बारे में जांच पड़ताल करेंगे तो आपको उनके Life में एक चीज अवश्य देखने को मिलेगी कि वह हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करता है। दोस्तों क्या आप Sakaratmak Soch का अर्थ जानते हैं। यदि जानते है तो बहुत अच्छी बात है और नहीं तो चलिये नीचे इसकी जानकारी लेते हैं।

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

सकारात्मक सोच क्या है?

सकारात्मक सोच एक भावनात्मक और मानसिक दृष्टिकोण है जो हमें अच्छे Lakshya पर केंद्रित रहने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे हमें स्वास्थ्य रहने में मदद करता है और सफलता की कुंजी भी यही है। Positive Thinking की शक्ति बहुत अधिक माहत्वपूर्ण है। यह किसी व्यक्ति के बने बनाये कार्य को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है क्योंकि यह आपके Vichar को प्रभावित करता है। आप अपने कार्य में सफल होते हो या नहीं। इस पर इसका पूरी तरह से नियंत्रण होता है।


वर्तमान समय में जब दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार से परेशान है वहीं दूसरी ओर बहुत सारे देश ऐसे भी है जहां के कुछ व्यक्तियों के Sakaratamak Soch के कारण करोना पर ब्रेक भी लग चुका है। यहां पर हम अपने देश भारत की बात कर रहे हैं। भारत में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति मिल जायेंगे जो आपको यह जरुर बता देंगे कि अभी हमें क्या करना चाहिये और क्या नहीं। क्या करेंगे तो हम Corona से बच जायेंगे। इस प्रकार की सोच तो एक सकारात्मक व्यक्ति (Positive Person) में ही हो सकता है। दोस्तों यदि आप इस पर अमल कर रहे हैं तो आप जरुर सकारात्मक सोच रखते हैं।


यदि आपका मन चिंताओं से मुक्त है और स्पष्ट है तो आप सकारात्मक सोच के लिये ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जब आपके दिमाग में केवल सकारात्मक सुविचार (Positive thought) आते हैं तो हमारे आस-पास की सभी चिंतायें और दोष दूर हो जाते हैं। इसी तरह से हमसे से जो लोग Corona के बारे में सोच रहे हैं और गंभीर है, उनके पास Corona पैर भी नहीं पसार पा रहा है। सकारात्मक सोच इस कठीन समय में बहुत जरुरी है। इस समय यदि हम लोग Sakaratamk Soch के साथ सावधानी बरतते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कार्य करे तो हमे उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।


अपने सकारात्मक ऊर्जा को आप जितना अधिक अपने जीवन में निवेश करेंगे उतना जल्दी आपको सफलता मिलेगी। याद रखिये कि सकारात्मक विचार न केवल हमें Sakaratmak Urja प्रदान करते हैं, बल्कि सभी चिंताओं और बाधाओं को दूर करके नकारात्मक ऊर्जा को कम करते हैं। सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य (Positive Work) जब एक साथ मिलता है तो Success अवश्य मिलती है। ऐसे बहुत सारे तरीके होते हैं जिससे हम अपने सोच को सकारात्मक कर सकते हैं। चलिये जानते हैं कैसे-


सकारात्मक सुविचार का प्रभाव

जैसा हम सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं। यदि हम किसी तरह से अपने दिमाग में सकारात्मक सुविचारों (Sakaratmak Suvihcar) को भर लेते हैं तो वह हमें सफलता दिलाने में मदद करते हैं। यह विपरीत तरीके से भी काम करता है। यदि हमारा मस्तिष्क सुस्त है और नकारात्मक विचारों (Nakaratmak Vichar) से भरा हुआ है तो बहुत अधिक संभावना है कि वे नकारात्मक चीजे घटीत होने लगे जिसके बारे में आप विचार कर रहे थें। दोस्तों यदि आप छात्र है तो आप अपने एग्जाम की तैयारी के दौरान केवल यरी करेंmak Soch। इससे आपके Exam में आपको सफलता मिलेगी।


योग, व्यायाम और ध्यान

हम अपने अंदर की सकारात्मक सोच को बनाये रखने के लिये योग, व्यायाम और ध्यान का सहारा लेना चाहिये। जब हम किसी प्रकार से योग, व्यायाम और ध्यान करते हैं तो हमारा शरीर शिथिल हो जाता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा और विचार उत्पन्न होने लगता है। छात्र जीवन के लिये यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि उनका विचार सकारात्मक होगा तो वे अपने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं।


संगीत

यदि आप व्यायाम करने या ध्यान करने में असमर्थ है क्योंकि आपके पास इसके लिये समय नहीं है तो आप संगीत के सहारे अपनी अंदर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं। संगीत सुनना सकारात्मक सोच के लिये लाभदायक होता है। किसी भी तरह का संगीत जो हमें अच्छा लगता हो उससे हमारे शारीर को बहुत अधिक आराम मिलता है जिसके फलस्वरूप हमारे मस्तिष्क में सकारात्मक सोच उत्पन्न होता है। संगीत हमारे मूड को तुरंत चुस्त कर देता है और सभी प्रकार के सकारात्मक विचारों को हमारे अंदर उत्पन्न करने में मदद करता है। 


सकारात्मक पढ़ें, नकारात्मक को दूर करें

यदि आप छात्र है और अपने आप को सकारात्मक सोच से भरना चाहते हैं तो अपने पाठ्यक्रम और नोट्स के अलावा अच्छी किताबे जो आपको पढ़ने में अच्छा लगता हो उसे पढ़ें। इससे आपके अंदर सकारात्मक विचार उत्पन्न होगा। यह काम कभी कभी बहुत अधिक थकाऊ भी हो सकता है। इसलिये छात्र से अनुरोद है कि यदि ऐसा लगे तो आप लिखने की भी आदद डाल सकते हैं। आप ऐसी किसी भी चीज के बारे में लिख सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो। इस प्रकार की शैली कभी कभी मन को बहुत अधिक सुकून देती है जिसके स्वरुप सकारात्मक ऊर्जा और सोच उत्पन्न होता है। आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया भी है जाहां पर आप आपने रुचि के अनुसार लिख और पढ़ सकते हैं और अपने सोच को सकारात्मक कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी सोशल मीडिया खतरनाक भी साबित हो जाता है क्योंकि बहुत सारे लोग नकारात्मक चीजे भी पोस्ट करते रहते हैं। जिसको पढ़कर आप नकारात्मक हो सकते हैं इसलिये ऐसे किसी भी पोस्ट से दूर रहें।


अकेलापन महसूस हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें

अकेलापन कभी कभी हमारे मन को बहुत अधिक विचलित करता है जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होता है। इसलिये ऐसा कभी हो तो आप अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में बाताये और अकेलापन दूर करने का प्रयास करें।


सकारात्मक बनने के लिये नकारात्मकता से दूर रहें

किसी भी चीज की दो पहलू होती है एक नकारात्मक और दूसरा सकारात्मक। दोनों का एक दूसरे पर प्रभाव पड़ता है। इसलिये यदि आप सकारात्मक बनना चाहते हैं तो आपको नकारात्मक चीजों से दूर रहना पड़ेगा। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो नकारात्मक बाते करते रहते हैं और ऐसे लोग अपने साथ आने वाले सभी लोगों को नकारात्मक बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहे नहीं तो आपके अंदर भी इंही के तहर नकारात्मक चीजे उत्पन्न होने लगेगा। ऐसे लोगों की पहचान करें और उससे दूर रहें।


शौक को मारना बंद करों

ऐसा माना जाता है कि हर किसी व्यक्ति कें अंदर कुछ न कुछ करने का शौक होता है। बहुत से लोग कुछ अपने खास परीस्थितियों के कारण उसे मारने लगते हैं जिसके कारण उनके अदंर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। इसके बाद वे जो भी कार्य करते हैं उनका वह कार्य सफल नहीं हो पाता क्योंकि उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ने लगता है। जीवन में सफलता पाने के लिये हमारे जो भी शौक है उसे मारे नहीं बल्की पूरा करना का प्रयास करें। इससे आपका सोच भी सकारात्मक बनेगा और फलस्वरूप आपका कार्य भी सफल होगा। हमें अपने प्राथमिक कार्य करने के साथ साथ अपने शौक भी पूरा करते रहना चाहिये, कभी भी उसे मारने का प्रयास न करें। अपने कल के सपने के लिये अपने शौक और प्रतिभा की बली मत दो।


अच्छी नींद

कहते हैं न कि अनुशासन सकारात्मक जीवन की कुंजी होती है। यदि आप धार्मिक और यथार्थवादी कार्यक्रम का पालन करते हैं तो पूरी और गहरी नींद ले, सही समय परो सोने का प्रयास करें, अच्छा खाना खाऐं, अच्छी तरह से व्यायाम करें। ऐसा करने में आप सफल होते हैं तो आपके अंदर खुदबखुद सकारात्मक सोच उत्पन्न होने लगेगा।


एक समय में एक काम

यदि आप अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो एक समय में एक ही काम करें। ऐसा करेंगे तो आप अपने काम में अच्छी तरह से मन ला पायेंगे और जिसके फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक भावना जागृत होगी। हमारा मस्तिष्क भी एक समय में एक कार्य को करने के लिये बना है। यदि हम ऐसा नहीं करते तो हम काफी परेशानी में फसने लग जाते हैं जैसे ठीक समय पर कार्य का पूरना न होना, एक कार्य पूरा होना और दूसरा का रह जाना। ऐसी अवस्था में नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर उत्पन्न हो सकती है।


एक कार्य को पूरा करने के बाद थोड़ा आराम करें

दोस्तों जब आप कोई कार्य करते हैं तो उसे पूरा करने के बाद दूसरा कार्य पूरा ना करें। दूसरे कार्य करने के पहले थोड़ा आराम करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके मस्तिष्क और शरीर दोनों को थोड़ा रेस्ट मिल जाता है। जिसके फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा और सोच उत्पन्न होता है। किसी भी दो कार्यों के बीच में छोटी-छोटी टहलने, छोटी-छोटी झपकी या छोटे-छोटे ब्रेक लेने से मन शांत और तनाव मुक्त हो जाता है। सकारात्मक सोच इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ब्रेक में क्या करते हैं।


इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से बचें:

आज का जीवन बहुत अधिक डीजिटल हो गाय है। आज इंटरनेट और सोशल मीडिया  के बिना लोगों को जीना पसंद नही है। बहुत से लोग हर वक्त किसी न किसी इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से चिपके रहते हैं। जिस कारण उनके शीरर और मन को बहुत अधिक थकावट होता है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। जितना हो सके इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से दूर रहे और जरुरत हो भी थो उसे काम के अनुसार ही करें। जब आपको लगने लगे की थकावट हो रही है और नकारात्मक शक्ति शरीर में प्रवेश कर रही है तो तुरंत ही इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन को अपने से दूर रखें और सकारात्मक सोचना शूरू कर दें।


कार्य को करने में जल्दबाजी न करें

दोस्तों आज अपना कार्य को जल्दी कौन नहीं करना चाहता। आपने अक्सर सुना होगा कि जल्दी का काम शैतान का। दोस्तों जब आप किसी भी कार्य को जल्दी बाजी में करते हैं तो उस कार्य को कितना अधिक परफैक्ट कियी जा सकता है इसके बारे में नहीं सोच पाते। जिसके कारण होता यह है कि कभी कभी वह कार्य बिगड़ जाता है और हमारे अंदर नकारात्मक बाते आने लगती है। ठीक इसके विपरीत किसी कार्य को सोच समझकर करते हैं और उसको जितना समय लगना चाहिये उस पर उतना समय लगाते हैं तो आपको उसमें 100 प्रतिशत सफलता मिलती है। फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होने लगती है।


आशावादी बने

यदि आप आशावादी है और जीवन में कुछ बड़ा करने की सोच रखते हैं तो आपको सकारात्मक सोच रखने की बहुत जरुरी है। किसी भी कार्य को करने का सकारात्मक कदम वही है जो आपको कुछ करने के लिये बड़ी बाधाओ से दूर रखने में आपकी मदद करें। सकारात्मक ऊर्जा आशावादी लोगों में कार्य को पूरा करने का जनून पैदा करता है। याद रखें कि जीवन में कभी-कभी कठिनाई आती है और परिस्थियां बदत्तर हो जाती है, ऐसे समय में हमे सम्भालने का कार्य सकारात्मक ऊर्जा करती है। इसलिये नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहें।


जीवन में सफल कैसे पा सकते हैं

हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है। कुछ लोग अपना जीवन सोचकर व्यतीत करते हैं तो कुछ लोग अपने सपना को पूरा करने में लगे रहते हैं। लेकिन कभी कभी यह पता नहीं लग पाता कि सफलता मिलेगी कैसे। आज हर व्यक्ति सफल इंसान बना चाहता है। कुछ लोग सफल होने के लिये शोर्टकट का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग योजनाबध्द तरीके ले उसके पाने के लिये लगे रहते हैं। लेकिन सफलता मिलती किसी है, यह किसी से छीपा नहीं है। जो लोग योजनाबध्द तरीके से मेहनत करते हैं और सकारात्मक सोच के साथ लगे रहते हैं, उनको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Also Read: सफलता और असफलता


सफलता पाने के लिये सीखना भी बहुत जरुरी है। सीखना सफलता की कुंजी है। सीखना बंद तो जीतना बंद, यह अक्सर अमिताभ बच्चन के मुख से सुना होगा। यह बिल्कुल सहीं है। यदि आपमें सीखने की इच्छा शक्ति है तो आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा स्वंय उत्पन्न होने लगती है। इसके फलस्वरूप आप कार्य को सीखकर उसे करने में निपुण हो जाते हैं और आपको सफलता मिल जाती है। फर्क इस बात से नहीं पड़ता की आप क्या कर रहे हैं, फर्क तो इस बात से पड़ता है कि आप क्या सीख रहे हैं।


सकारात्मक सोचो, सकारात्मक बनो और सकारात्मक करों, इससे सफलता अवश्य मिलेगी।- VK Singh


यह भी आपको पसंद आयेगाImportance of Positive Thinking

Bhajan Samrat Narendra Chanchal

 Narendra Chanchal

लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल

लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल जी को Suvichar4u.com की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रध्दांजलि। बड़े दुख के साथ आपको बताया जा रहा है कि भजन गायक Narendra Chanchal का शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 को निधन हो गया है। दोपर के 12:15 बजे इंहोने अंतिम सांस ली। इस समय उनका उम्र 80 वर्ष था।


Bhajan Samrat Narendra Chanchal


नरेंद्र चंचल जी को दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल में 27 नंवबर को भर्ती कराया गया था और उन्हे मस्तिष्क से संबंधित समस्या थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भजन' गायक की मृत्यु गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होने भक्ति गीत गायन के क्षेत्र में अपनी एक अनोखी जगह बनाई थी। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हूं। ओम शांति।



 लोकप्रिय भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल

नरेन्द्र चंचल भारत के प्रसिध्द भजन गायक थे। धार्मिक गीतों और भजनों में इन्होंने महारत हासिल की थी। भजन के अलावा, कई हिंदी फिल्मों के लिये भी इन्होने गाना गाया था। ये इतिहास के कई प्रसिध्द भजन और गीतो के गायक थे। इनकी अनोखी आवाज श्रोताओं को बहुत ही मधुर लगती थी। हर सुनने वाले व्यक्ति को इनके गीतों से भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव मिलता था। नरेन्द्र चंचल द्वारा गाये गये हर गाने हम सबको हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे।


नरेन्द्र चंचल जी द्वारा गाया गया माता का गीत “चालो बुलावा आया है माता न बुलया है” को भला कौन नहीं सुना होगा। वैषणों देवी मंदिर जाने वाले सभी माता के भक्त इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते की ये प्रिय गीत उनके के लिये क्या है। वैष्णों देवी पहाडियों से गुजने वाली उनका यह गीत सभी भक्तों के दिल में माता के प्रति भक्ति के भाव जागृत कर देता है। इसके अलावा उनके और भी कई गीत है जो बहुत ही सुंदर और भक्ति के भाव को हजारों गुणा बढ़ाने वाला है-


1. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

2. अम्बे तू है जगदम्बे काली

3. संकट मोचन नाम तिहारो

4. राम से बड़ा राम का नाम


नरेन्द्र चंचल जी को प्यार से भजनों का 'पहला भजन सुपरस्टार' भी कहा जाता था। इनके भजन सदा-सदा हमारे दिलों में माता के प्रति भाव को जागृत करते रहेगा। इनको हमारा विनम्र श्रध्दांजलि। 


भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल की मृत्यु से एक युग समाप्त हो गया है। वह नये भाक्ति गायकों के लिये बहुत अधिक प्रेरणास्रोत थे। उनके गीत में एक प्रकार की ऐसी भावनायें थी, जो सभी व्यक्तियों के भक्ति रस के लिये प्रेरित करता था। इनके भजन सुनने मात्र से ऐसा लगता है कि भावन के करीब आ गये हो। वास्तव में नरेंद्र चंचल जी भक्तिरस के राजा थे। इनकी गायकी में भगवान के प्रति लालसा और आह्वान था। यह शैली कभी किसी अन्य गायक में देखने को नहीं मिला। उनके द्वारा गाये गये गीतो से संगीत हमेशा जीवित रहेगा। किसी ने सच ही कहा है कि कलकार इस दुनियां को छोड़कर जा सकता है लेकिन उसकी कला नहीं। 


Ankush Lamba | Unacademy

 अंकुश लांबा

COVID 19 के प्रकोप और लॉकडाउन के लागू होने के साथ, सभी क्षेत्रों में कई बदलाव देखे गए हैं, यह बैंकिंग, विपणन, खरीदारी, काम, सरकार और किसी भी अन्य क्षेत्र का नाम है। इस क्षेत्र में, एक व्यक्ति जिसने डिजिटल प्लेटफॉर्म UNACADEMY पर अपना नाम प्रसिद्ध किया है, वह अंकुश लांबा है आज हम उनकी success के बारे में बात करने जा रहे हैं।

मार्च 2020 के बाद से स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर सभी को बंद कर दिया गया है। इस स्थिति को दूर करने के लिए पूरा शिक्षा क्षेत्र पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ गया है और इस अचानक परिवर्तन से एक बड़ा उछाल आया है जो कि शैक्षिक क्षेत्र को बहुत अधिक प्रभावित किया है। कई नई एजुकेशन कंपनियां सामने आई हैं और पहले की शैक्षिक संस्थानों ने भी छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने के लिये अपने स्वयं के शैक्षिक ऐप विकसित करने शुरू कर दिये हैं इस कड़ी मेंUNACADEMY ऐप भी बहुत प्रसिद्ध हुआ है। आज अंकुश लांबा को भला कौन नहीं जानता। ये UNACADEMY  के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते हैं।  

Ankush Lamba


Unacademy ने खुद को एक स्टार्टअप कंपनी के रूप में लॉन्च किया

अगर हम कई शिक्षा संस्थान से संबंधित कंपनियों जैसे Unacademy , BYJU's, Gradup के बारे में बात करते हैं, तो इन सभी में एक खास बात है ये डिजिटल दुनिया में पैरों को काफी अच्छी तरह से जमा रखा है और विभिन्न छूट और अन्य विकल्प बच्चों को प्रादन कर रहे हैं। हालांकि, अगर हम बाजार की प्रवृत्ति का विश्लेषण करते हैं तो Unacademy ने खुद को एक इंडस्ट्रीज के रूप में विकसित कर लिया है। स्टार्टअप के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद Unacademy ने अच्छी मात्रा में फंडिंग जुटाकर और अन्य छोटे बड़े कंपनियों को टक्कर दी है। 

Unacademy द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म:

सिर्फ कंपनियों को हासिल करने के अलावा Unacademy की दूरगामी दृष्टि थी। इसने प्रतिभाशाली विद्वानों और शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक ऑनलाइन मंच की पेशकश की और अपने घरों के आराम से हजारों आकांक्षाओं के साथ जुड़ा। यह सबसे बड़ी क्रांति थी जो किसी अन्य कंपनी के साथ आई है। शिक्षकों के रूप में अच्छी तरह से बात करते हुए, Unacademy ने क्रीम लेयर, शिक्षकों, विद्वानों और प्रतिभा पूल को काम पर रखा है जो अपने स्वयं के क्षेत्र के स्वामी हैं और अपने अनुभव के कारण प्रसिद्ध हैं। इन शिक्षकों और विद्वानों में एक नाम अंकुश लांबा का भी आता है वैसे, आज अकुश लाम्बा के नाम से भी Unacademy की खोज की जाती है

शैक्षिक संस्थान:

जैसा कि हम बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि शिक्षा संस्थान अपने शिक्षकों की गुणवत्ता से जाने जाते हैं। क्योंकि यह शिक्षकों की शिक्षण शैली के माध्यम से ही छात्र विषय को समझने की कोशिश करते हैं और छात्र इसकी वजह से ही संस्थान की ओर आकर्षित होते हैं।

यहां पर हम प्रसिद्ध संस्थानों और उनके संकायों को उजागर करने जा रहे हैं जो अपनी शिक्षण शैली के लिए अच्छी तरह से जाने जाते हैं और हर साल हजारों उम्मीदवारों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करते हैं। ऑनलाइन कक्षाओं , ऑफ़लाइन कक्षाओं, प्रेरक वार्ता, नोट्स आदि के माध्यम से हो

इसलिए आज हम भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy के एक स्टार शिक्षक को उजागर करने जा रहे हैं।

अंकुश लांबा: सत्यापित शिक्षक अकादमी

अंकुश लांबा भारत के सबसे बड़े शिक्षण मंच Unacademy पर सत्यापित शीर्ष शिक्षकों में से एक हैं। अंकुश रायपुर से हैं और उन्होंने द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। बाद में, उन्होंने इंजीनियरिंग को करियर के नजरिए से चुना और बी.टेक, कंप्यूटर साइंस इन रग्ता कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर से अपनी डिग्री प्राप्त की। वह उन छात्रों में से एक था जिन्हें हमेशा हर दिन कुछ नया सीखने का शौक था और वह पूरी तरह से उसी के प्रति समर्पित थे। वह नई चीजें सीखता रहा और अज्ञात की खोज को खोलता रहा।

अंकुश लांबा के बारे में

अंकुश के पिता हमेशा चाहते थे कि वह व्यवसाय करे और घर बसाए। हालाँकि, अंकुश की अपने लिए कुछ अलग योजनाएँ थीं। उन्हें व्यवसाय करने और बसने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसलिए, उस व्यवसाय को छोड़ते हुए उसने सरकारी बैंकिंग secto r में कैरियर बनाने के अपने सपने का पीछा किया

जब अंकुश आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए , अपने पहले प्रयास में वह इसे बनाने में सक्षम नहीं थे। लेकिन उन्होंने अपने सपने को नहीं छोड़ा। ढीली आशा को विफल करने के बाद बहुत सारे एस्पिरेंट्स और हार मान लेते हैं। हालांकि, अंकुश ने इसे चुनौती के रूप में लिया और पूरी तरह से तैयारी के लिए खुद को समर्पित करने के बाद दो बार हड़ताल की।

साल 2017 उनके लिए सफलता का वर्ष था। इस वर्ष अंकुश ने न केवल एक बल्कि कई सरकारी बैंकिंग परीक्षाओं जैसे आरआरबी पीओ, आईडीबीआई पीओ, भारतीय बैंक पीओ, बैंक ऑफ बड़ौदा और कई अन्य को मंजूरी दी। आरआरबी पीओ परीक्षा पास करने के बाद, अंकुश छत्तीसगढ़ में राज्य ग्रामीण बैंक में भर्ती हुए और सहायक प्रबंधक के रूप में अपनी पहली नौकरी ली।

Unacademy अंकुश लांबा YouTube चैनल

वह हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहता था कि जो ज्ञान उसने प्राप्त किया है, वह उन अन्य उम्मीदवारों तक अवश्य पहुँचे जो इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अन्य छात्रों की मदद करने के उद्देश्य से अंकुश ने जून 2017 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहाँ उन्होंने अपने अनुभव, रणनीति, अपनी रुचि के क्षेत्रों को साझा किया और युवाओं को सरकारी बैंकिंग परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया

यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके विचार दिसंबर 2017 में लक्षित श्रोताओं के व्यापक आधार तक पहुँचते हैं, वह सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म यानी Unacademy में शामिल हो गए। तब से वह उन स्टार शिक्षकों में से एक हैं, जिन्हें उनकी रणनीति और प्रश्नों और सिलेबस के प्रति दृष्टिकोण के कारण अधिकांश एस्पिरेंट्स द्वारा पसंद किया जाता है जो एस्पिरेंट्स के लिए सीखने को मजेदार बनाता है।

अंकुश अकादमी के मंच पर बैंकिंग परीक्षाओं के लिए तर्क पर व्याख्यान देते हैं और छात्रों को बॉक्स से बाहर सोचने और गहराई से और अधिक व्यापक रूप से प्रश्नों का विश्लेषण करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वह हमेशा अपने छात्रों को अपने व्याख्यान का आनंद लेने की कोशिश करता है और तर्क के रूप में सवाल को हल करने के लिए प्रक्रिया का आनंद लेना महत्वपूर्ण होता है और इसका उद्देश्य पूरी सटीकता से होता है।

वह जटिल विषयों को लेने और उन्हें कुशलता से पढ़ाने में बहुत अधिक लिप्त है। वह हमेशा छात्रों द्वारा साझा की गई प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं और अपने पाठ को अधिक छात्रों के अनुकूल बनाने के लिए सक्रिय रूप से उसी पर काम करते हैं।

वह हमेशा प्रत्येक विषय को गहराई से कवर करता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र विषय को ठीक से और गहराई से समझते हैं। उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह लगातार अपने व्याख्यान को रोचक और आकर्षक बनाने की कोशिश करता है ताकि छात्र उसके पाठ को सक्रिय और गंभीरता से लें।

बैंकिंग क्रॉनिकल 2.0:

वर्तमान में अंकुश बैंकिंग क्रॉनिकल 2.0 और Unacademy में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने Unacademy के मंच पर अपनी 3 साल की पढ़ाई पूरी की है। उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने बैंकिंग परीक्षाओं में सेंध लगाने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल कैरियर बनाकर अपने सपनों को हासिल किया है।

तर्क के अलावा अंकुश कई अन्य विषयों के साथ-साथ बेसिक मैथ्स, बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर अवेयरनेस, वर्बल रीजनिंग, प्रैक्टिस क्वेश्चन एंड क्रैश कोर्स, डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी, इकोनॉमिक एंड सोशल इश्यूज, आईबीपीएस पीओ / क्लर्क, से जुड़ा हुआ है। अभ्यास और रणनीति, तर्क, तार्किक तर्क, जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, उन्नत गणित, आरबीआई ग्रेड बी चरण 2, बैच, अभ्यास प्रश्न और क्रैश कोर्स, एसबीआई पीओ / क्लर्क, गैर-मौखिक तर्क।

छात्रों द्वारा उनकी ओर आकर्षित होने के सबसे अच्छे कारणों में से एक उनके संचार के तरीके के कारण है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है। तो, अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल कैरियर की तलाश कर रहे हैं। अंकुश से मार्गदर्शन आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।

हम एक और स्टार शिक्षकों के साथ-साथ Unacademy और अन्य प्लेटफार्मों की उपलब्धियों के साथ फिर से वापस आएंगे तब तक लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करते रहें।

2020 में बैंक परीक्षाओं के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ कक्षाएं

यदि आप अंकुश लांबा की बैंक परीक्षाओं से संबंधित 10 सर्वश्रेष्ठ कक्षाओं के वीडियो देखना चाहते हैं, तो नीचे हम एक लिंक दे रहे हैं। यहां से, आप वीडियो देखकर बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं और बहुत अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

अंकुश लांबा के पिता उन्हें क्या करना चाहते थे?

जैसा कि अंकुश लांबा एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह एक महान व्यापारी बनें और अपने जीवन में बस जाएं। हालाँकि, अंकुश लांबा का अपने करियर के रास्ते के बारे में एक अलग दृष्टिकोण था और वह कभी भी व्यवसाय में रूचि नहीं रखते थे और हमेशा सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते थे।

अंकुश लांबा ने क्या परीक्षा दी है?

अंकुश हमेशा सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे और उन्होंने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB PO / CLERK), BOB (बैंक ऑफ बड़ौदा) PO PGDBF, IDBI PO PGPF, INDIAN BANK PO जैसे कई बैंकिंग परीक्षाओं को पास करके अपनी धातु को साबित किया। प्रमाणीकृत अधिकारी)।

किस कॉलेज / स्कूल में अंकुश लांबा ने पढ़ाई की है?

अंकुश रायपुर से हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल से की। बाद में उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की (बी.टेक इन (कंप्यूटर साइंस), रूगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर से किया।

क्या अंकुश पहले प्रयास में परीक्षा पास करने में सक्षम था?

वर्ष 2017 में सफलता हासिल करने से पहले अंकुश ने कई बार परीक्षा दी। हालांकि, वह इसे बनाने में सक्षम नहीं था। लेकिन फिर भी वह परीक्षा की तैयारी करता रहा और आखिरकार सफलता हासिल कर पाया।

पहला बैंक कौन सा था जिसमें अंकुश लांबा शामिल हुए थे?

2017 में कई सरकारी परीक्षाओं को पास करने के बाद, जिसे उनकी सफलता का वर्ष माना जा सकता है। अंकुश आरआरबी-पीओ परीक्षा को क्लियर करने के बाद, अंकुश छत्तीसगढ़ में राज्य ग्रामीण बैंक में शामिल हो गए। और उन्होंने सहायक प्रबंधक के रूप में पहला स्थान हासिल किया।

परीक्षा क्लियर करने के बाद अंकुश लांबा की क्या सोच थी?

जैसा कि अंकुश जानता था कि इन परीक्षाओं को पास करना एक केक वॉक नहीं है और अपनी तैयारी के दौरान उसे कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अंकुश ने सोचा कि उसने जो कुछ भी सीखा है, उसे अन्य आकांक्षाओं के साथ साझा करना चाहिए ताकि यह उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद कर सके। इस दृष्टिकोण के साथ अंकुश ने बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मार्गदर्शन प्रदान करना शुरू कर दिया।

अंकुश लांबा किस वर्ष में अकादमी से जुड़े?

अंकुश लांबा ने Unacademy को शामिल किया, जो दिसंबर 2017 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अग्रणी ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म में से एक है और जिसे Unacademy के स्टार शिक्षकों में से एक के रूप में प्रशंसित किया गया है, जो उनकी जबरदस्त शिक्षण शैली और स्पष्टीकरण को आधार बनाता है, जो सीखना आसान है। औरसमझो।

अंकुश लांबा कौन से प्रमुख विषय पढ़ाते हैं?

अंकुश लांबा छात्रों को रीजनिंग सिखाने के अलावा कई अन्य विषयों जैसे बेसिक मैथमेटिक्स, बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर अवेयरनेस, वर्बल रीजनिंग, प्रैक्टिस क्वेश्चन एंड क्रैश कोर्सेज, डेटा इंटरप्रिटेशन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, तैयारी स्ट्रैटेजी, इकोनॉमिक एंड सोशल इश्यूज, IBPS से भी जुड़े हैं। पीओ / क्लर्क, मौखिक और गैर-मौखिक तर्क।

अंकुश लांबा कितने साल से Unacademy पर पढ़ा रहे हैं?

हाल ही में अंकुश लांबा ने सबसे बड़ी ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy पर 3 साल पूरे कर लिए हैं। उनके मार्गदर्शन में हजारों एस्पिरेंट्स ने अपना भविष्य बनाया है और उनमें से बहुत से अभी भी उनसे सीख रहे हैं। जो उन्हें बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे अधिक खोजे जाने वाले एकैडेकी शिक्षक में से एक बनाता है।

क्या अंकुश लांबा शादीशुदा हैं?

जी हां, Unacademy के स्टार एजुकेटर अंकुश लांबा ने अमिता नायर से शादी की है। अगर हम उस तारीख के बारे में बात करते हैं जब उसकी शादी हुई थी, तो हम अंकुश लांबा के फेसबुक प्रोफाइल पर नज़र डाल सकते हैं, जिसमें कहा गया है कि नवंबर 2019 में उनकी शादी हुई थी।

क्या अंकुश लांबा कोई YouTube चैनल चलाता है?

हां, जैसा कि हमने पहले चर्चा की है कि अंकुश लांबा को ज्ञान फैलाने का जुनून था और वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनका विशाल ज्ञान व्यापक दर्शकों के समूह तक पहुंचे। इसलिए, उन्होंने अपना खुद का YouTube चैनल यानी बैंकिंग क्रॉनिकल 2.0 शुरू किया है। जहां वह छात्रों को पढ़ाने और उनके सपनों को हासिल करने में मदद करते रहे हैं।

शुभकामनाएं।


शिक्षा से संबंधित सुविचार

Education Quotes in Hindi

  1. शिक्षा की जड़ें कड़वी हैं, लेकिन फल मीठा होता है।
  2. शिक्षा जीवन के लिए नहीं है बल्कि शिक्षा ही जीवन है।
  3. शिक्षा अपने आप को या अपने आत्मविश्वास को खोए बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता रखता है।
  4. दिल को शिक्षित किए बिना मन को शिक्षित करना नाम्मुकिन है।
  5. वे मुझे रोक नहीं सकते। मैं अपनी शिक्षा प्राप्त करूंगा, अगर यह घर, स्कूल, या कहीं भी हो।
  6. जो आदमी कुछ भी नहीं पढ़ता है वह उस आदमी से बेहतर शिक्षित है जो अखबार के अलावा कुछ नहीं पढ़ता है।
  7. मेरे लिए शिक्षा वही है जो शिष्य की आत्मा में पहले से मौजूद है।
  8. सीखना विफलता से शुरू होता है; पहली विफलता शिक्षा की शुरुआत है।
  9. आप हमेशा एक छात्र रहे हैं, एक गुरु कभी नहीं। तुम्हे आगे बढ़ते रहना है।
  10. शिक्षा का पूरा उद्देश्य दर्पण को खिड़कियों में बदलना है।
  11. एक अच्छी शिक्षा ही बेहतर भविष्य की नींव है।
  12. ज्ञान आपको एक अंतर बनाने का अवसर लाएगा |
  13. एक राष्ट्र की मुख्य आशा अपने युवाओं की उचित शिक्षा में निहित है |
  14. प्रत्येक छात्र सीख सकता है, बस उसी दिन, या उसी तरह नहीं |
  15. जितना अधिक मैं पढ़ता हूं, जितना अधिक मैं प्राप्त करता हूं, उतना ही निश्चित है कि मैं कुछ भी नहीं जानता हूं।
  16. शिक्षा मनुष्य को नैतिक बनाने की कला है।
  17. शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे दरवाजे को खोलने की कुंजी है।
  18. शिक्षा बच्चे को उसकी क्षमताओं का एहसास कराने में मदद कर रही है।
  19. दुनिया की प्रगति शिक्षा पर लगभग पूरी तरह निर्भर करती है।
  20. शिक्षा सभ्यता का प्रसारण है।
  21. शिक्षा नेतृत्व की जननी है।
  22. शिक्षा हमारे बच्चों को सही चीजों की इच्छा करना सिखा रही है।
  23. शिक्षा हमें सुधारने के लिए और हमारी दुनिया की मदद करने के लिए हमारे भीतर एक आग जलाए।
  24. यदि आप ध्यान देते हैं तो आप हर दिन कुछ सीखते हैं।
  25. शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का नहीं बल्कि मूल्यों का ज्ञान है।
  26. एक पुस्तक की सामग्री शिक्षा की शक्ति रखती है और यह इस शक्ति के साथ है कि हम अपने भविष्य को आकार दे सकें और जीवन को बदल सकें।

Source: Unacademy Top Educator