यह ब्लॉग खोजें

WHO: Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

World Health Organization


Protect Yourself and Others from Getting Sick

Wash Your Hands: 


  1. After Coughing or sneezing.
  2. When Caring for the sick.
  3. Before, during and after you prepare food.
  4. Before eating.
  5. After Toilet use
  6. When hads are visibly dirty. 
  7. After handling animals or animal waste. 

Wash Your Hands: 

  1. Wash your Hands with soap and running water when hands are visibly dirty. 
  2. If your hands are not visibly dirty, frequently clean them by uning alcohol based hand rub or soap and water.

Reduce you risk of corona virus infection: 


  1. Clean hands with soap & water or alcohol-based and rub.
  2. Cover nose and mouth when coughing and sneezing with tissue or flexed elbow. 
  3. Avoid close contact with anyone with cold or flu-like symptoms.

Through cood meat and eggs: 

  • No unprotected contact with live wild or farm animals. 

Protect others from getting sick: 

  1. When coughing and sneezing cover mouth and nose with flexed elbow or tissue. 
  2. Throw tissue into closed bin immediately anfter use. 
  3. Clean hand with alcohol-based hand rub or soap water after coughing or sneezing and when caring for the sick. 

Be Ready for Coronavirus: 

WHO is giving advice on how to protect ourselves and other: 

  • Be safe from corona virus infection. 
  • Be Smart and inform yourself about it. 
  • Be Kind and support one another. 

Be SMART and inform yourself about Corona virus: 


  • Follow accurate public health advice from WHO and you local health authority. 
  • Follow the news on latest corona virus updates. 
  • To avoid spreading rumors, always check the source you are getting information from.
  • Don't spread rumors.


Suvichar 4 you : Health tips

खुद को और दूसरों COVID-19 से कैसे सुरक्षित रखें


खुद को और दूसरों बीमार होने से सुरक्षित रखें


  1. अपने हाथ को ध्यानपूर्वक धोयें: 
  2. खाँसी या छींकने के बाद।
  3. जब बीमार लोगों का देखभाल कर रहे हैं। 
  4. भोजन बनाने से पहले अपने हाथ को धोयें। 
  5. खाने से पहले हाथ को धोयें। 
  6. शौचालय उपयोग के बाद हाथ को धोयें। 
  7. जब हाथ गंदा दिख रहा हो तब हाथ को धोयें। 
  8. जानवरों या जानवर के कचरे को साफ करने के बाद हाथ को धोयें। 



Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

Protect Yourself and others from COVID-19

VK Singh Motivational Speaker


COVID-19: Safety and Health Topics | Control and Prevention

COVID-19

Safety and Health Topics

Protect yourself from Coronavirus disease (COVID-19)

In any case, protect yourself from Coronavirus disease (COVID-19). Stay out at home only when you need it. Support the government in the campaign of the government. Because if this corona spreads in India, the situation will become very frightening and it will become very difficult to handle. Which you can not even guess. To spoil the situation of our country than other countries and to increase it, the following are the reasons:

  1. Population of our country is very high.
  2. The population density per square kilometer is also much higher than other countries.
  3. Our country and countries do not have the same number of advanced hospitals and facilities like others are here.
  4. People in our country live with less security than other countries and there is also a lack of awareness.

So be careful rather than handling the other. This is for the benefit of all. Should not be misled by anyone and politics should not be disturbed. The way it is being seen in Bihar nowadays.

Read about COVID-19 (Coronavirus Sisease):

Coronavirus

COVID-19 से बचने के उपाय


हर हालत में अपनी सुरक्षा स्वयं कीजिए। घर पर रहें जरूरत हो तभी बाहर निकलें। सरकार के मुहिम में सरकार का साथ दें।  क्योंकि यदि भारत में यह कोरोना फैला तो स्थिति बहुत भयावह हो जायेगी और उसे संभालना बहुत मुश्किल हो जायेगा। जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। दूसरे देशों की अपेक्षा हमारे देश स्थति बिगाड़ने की और इसे बढ़ने के  निम्नलिखित कारण है-
  1. हमारे देश की पॉपुलेशन काफी ज्यादा है।
  2. प्रति वर्गकिलोमीटर जनसंख्या घनत्व भी दूसरे देशों कि अपेक्षा काफी ज्यादा है।
  3. हमारे देश और देशों कि अपेक्षा उन्नत अस्पताल की संख्या उतनी नहीं है और ना दूसरों की तरह सुविधाएं यहां पर है। 
  4. दूसरे देशों कि अपेक्षा हमारे देश में लोग कम सुरक्षा व्यवस्था के साथ जीते हैं तथा साथ ही साथ जागरूकता की भी कमी है।

इसलिए दूसरे को संभालने की अपेक्षा खुद संभलें। इसी में सब की भलाई है। किसी के बहकावे में नहीं आए और इस पर राजनीति टोंका भी नहीं होनी चाहिए। जिस तरह से बिहार में देखने को आजकल मिल रहा है।

Coronavirus


VK Singh Motivational Speaker

MP Narendra Modi, Address to Nation | IndiaFightsCorona

 MP Narendra Modi Addressed to Nation for fighting against CoronaVirus


#PM_Modi #NarendraModi #IndiaFightsCorona

1. मानव जाति को संकट में डाला: पीएम मोदीकोरोना वायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला है

2.  इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं. लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है


3. वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है

4. इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है. पहला- संकल्प और दूसरा- संयम

5. आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे

6. आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे. इस तरह की वैश्विक महामारी में, एक ही मंत्र काम करता है- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ

7. ऐसी स्थिति में, जब इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, तो हमारा खुद का स्वस्थ बने रहना बहुत आवश्यक है. इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए अनिवार्य है संयम

8. संयम का तरीका है- भीड़ से बचना, घर से बाहर निकलने से बचना. आजकल जिसे Social Distancing कहा जा रहा है, कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में, ये बहुत ज्यादा आवश्यक है

9. इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू

10. 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा.
22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे

11. संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए. ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा

12. मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स हों, 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों, वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें

संकट के इस समय में आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे हॉस्पिटलों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचें

13. कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-Economic Response Task Force के गठन का फैसला लिया है. ये टास्क फोर्स, ये भी सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं, उन पर प्रभावी रूप से अमल हो
देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं

14. मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी आप अपने कर्तव्यों का, अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे. हां, मैं मानता हूं कि ऐसे समय में कुछ कठिनाइयां भी आती हैं, आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण भी पैदा होता है. कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है. ये शक्ति उपासना का पर्व है. भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है
VK Singh Motivational Speaker