प्रेरणादायक सुविचार
इनोवेटिव माइंडसेट के लिए प्रेरणादायक स्रोत
प्रेरणादायक सुविचार (Prernadayak Suvichar) आपको नवविचार की मानसिकता लाने में मदद करेगा। ये सुविचार अपने अंदर प्रेरणा और नाकारात्मक सोच को साकारात्म में बदलने की शक्ति रखती है। मेरे पूरे करीयर में ये प्रेरणादायक सुविचार किसी कार्य को करने के लिये प्ररेणा के स्रोत बने हैं। मुझे आशा है कि जब आप इसको पढ़ेंगे तो आप भी अपने आप को मोटीवेट होने से नहीं रोक पायेंगे।
प्रेरणादायक सुविचार रहन-सहन और नवविचार के काम को महाकाव्य में बनाने और एक बड़े इतिहास को रचने में मदद करते हैं। मुझे सालों से प्रेरणादायक सुविचार के लिये एक उद्धरण संग्रह बनाने तथा उसे शेयर करने का शौक रहा है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि Suvichar4u.com वेबसाइट भी अब ऐसी उद्धरण संग्रह बन चुकी है जिसमें इस प्रकार के सभी सुविचार मौजूद है। स्कूल के दिनों में जब अपने किताबों में इस प्रकार के प्रेरणादायक सुविचार पढ़ता था तो मुझे इससे बहुत अधिक ऊर्जा मिलती थी। ये ऊर्जा मुझे लोगों की भलाई करने के लिये हमेशा से प्रेरित करता था और इसी सोच के कारण ही मैने Suvichar4u.com की नीव रखी।
कुछ दिनों पहले मैने एक पुस्तक पढ़ी उसमें कई प्रकार के प्रेरणादायक सुविचार के लेख छपे हुए थे। जिसे पढ़ने के बाद मेरे मन में विचार आया कि ये आपके लिये शेयर की जाये। मुझे आशा है कि जब आप इसे पढ़ेंगे तो आपके अंदर कुछ सकारात्मक करने की जुनून और चिंगारी जागेगी। मैं वर्तमान में एक ऑनलाइन पाठशाला का हिस्सा हूं जहां पर छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने के लिये लेख प्रस्तुत होती रहती है। इस वेबसाइट का नाम SuperThirty.com है। यदि आप छात्र है तो यह वेबसाइट आपकी परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकती है।
मैने जो विचार हाल ही के दिने में पढ़े हैं और जो मुझे बहुत अधिक प्रेरणादायक सुविचार लगा है उसको मैं नीचे शेयर कर रहा हूं ताकि आप भी उसे पढ़ कर प्रेरित हो और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। हम और आप जानते ही है कि हाल ही के दिनों में कोविड-19 ने किस प्रकार का कहर पूरे विश्व में मचा रखा है। इस महामारी में हमें सकारात्मक बने रहना बहुत ही जरुरी है। चलों ये प्रेरणादायक सुविचार पढ़ते हैं-
प्रेरणादायक सुविचार का संग्रह
1. आप अपने जीवन में जो भी चाहते हैं वो डर के दूसरी तरफ है।2. आप जितना अधिक रचनात्मकता के बारे में सोचेंगे उतना ही अधिक आप रचनात्मकत बनेंगे।
3. आलोचना से बचने के लिये कुछ मत करों और अपने आप को मत बदलों।
4. छात्र जीवन में वास्तव में जो आपके बारे में सोचता है वो शिक्षक है।
5. यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं तो पुराने कार्य को करने से अपने आप को रोकना होगा।
6. सही कार्य को करने की तुलना में सही पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है।
7. मापन की क्रिया, सुधार की पहल सीढ़ी होती है।
No comments:
Post a Comment