यह ब्लॉग खोजें

AAP Ka Paap

आप का पाप-क्या सही और क्या गलत 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की घटिया और शर्मनाक हरकत।  

नमस्कार दोस्तों आज सोशल मीडिया पर अचानक एक पोस्ट आया। उस पोस्ट में देखने को मिला कि Dr.Anas Mujahid जो की एक हेल्थ वर्कर थे। उनकी कोरोना के कारण जीटीबी अस्पताल में 9 मई 2021 निधन हो गया। Dr.Anas Mujahid की मृत्यु हो गई जो कि नहीं होना चाहिए था। दुख की बात है। इंही की तरह दिल्ली में लगभग 100 से ज्यादा डॉक्टर की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। हम आपको नीचे कुछ बड़े न्यूज चैनेल के स्क्रीनशोट भी दे रहे हैं ताकि आपको पता लग जाए को हम जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से सत्य है। श्री केजरीवाल जी ने यह जो कार्य किया है वह यह है कि इंहोने Dr.Anas Mujahid के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया है। जो कि केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक है। 


अब सवाल यह उठता है कि Dr.Anas Mujahid को छोड़कर, क्या सभी डॉक्टर्स के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपये का चेक केजरीवाल सरकार दिया या नहीं। अभी तक का जांच में पता चला है कि नहीं। जैसे डॉक्टर अनस ने अच्छा काम किया वैसे ही बाक़ी डॉक्टरों ने भी तो किया है जिनकी Covid से जान चली गई ! बाक़ी डॉक्टरों के परिवारों को 1 करोड़ चेक क्यों नहीं ? इससे तो यही पता चलता है कि यह केजरीवाल सरकार की गंदी राजनीति है अगर नहीं है तो उनको बतना चाहिए कि बाक़ी के डॉक्टरों के परिवारों कब देंगे 1 करोड़ चेक। 


भारत में कुछ राजनीतिज्ञ ऐसे हैं जिनको धर्म की राजनीति करने में बिल्कुल भी शर्म नहीं आती है। इन राजनीतिज्ञ ने मुर्दों में भी मजहब ढूँढ लिया। बाताओं ऐसी राजनीति को आप गंदी राजनीति नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। 

AAP Ka Paap


नीचे हम Amanatullah Khan AAP का ब्लू टिक Tweet को हम Embed कर रहे हैं ताकि आपको सच्चाई का दिख सके। 

नीचे कुछ न्यूज एजेंसी की स्क्रीनशॉट्स भी दे रहे हैं ताकि आप उसे खुद चेक कर लें-

केजरीवाल ने परिवार को दिए 1 करोड़

 Aaj Tak News Link

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीटीबी अस्पताल में तैनात डॉ अनस मुजाहिद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और हाल ही में कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया और 1 Cr Cheque की पेशकश की। क्या जान गंवाने वाले 100 डॉक्टरों को वही "चेक" मिलेगा ? और कब मिलेगा। धर्म की राजनीति से कब उठेंगे मंत्री साहब। पूछता है भारत!


सत्यमेव जयते! जय हिन्द!

 

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी Social Media के आधार पर दी गई है। इसलिए इसका पूरा सत्यापन हम नहीं कर सकतें। यदि कोई भी व्यक्ति दी गई Content को गलत प्रूफ कर देता है तो हम इसे अवश्य ही हटा लेंगे। हम जो घटना को न्यूज और Social Media पर देखते हैं उसे वैसे के वैसे ही इस प्लेटफार्म पर देते हैं। प्रूफ करने से पहले आपको यह भी बताना होगा की किसी अन्य प्लेटफार्फ पर वह नहीं है फिर आपने इसे क्यों पब्लिश किया। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते तो आपको बताना होगा की किस आधार पर कंटेंट की यहां से हटाया जाएं। धन्यवाद!

Must Read: Congress Toolkit Exposed
Must Read: India is better than other countries in fighting Corona


घटना से संबंधित सुविचार

सभी राजनीति पार्टियों को समझना चाहिए कि यह कोरोना एक महमारी है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप छोड़कर कोरोना महामारी को हराने के लिए कार्य करना चाहिए। धर्म का चोला ओढ़कर कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए। हमारे लिए सभी डॉक्टर्स एक भगवान के समान है। डॉक्टर्स का कोई धर्म नहीं होता। इसलिए हमे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे पछताना पड़े।

 


Congress Toolkit Exposed

Congress Toolkit Exposed

Congress Kuvichar Vs Suvichar

आज Congress की Kuvichar एक बार फिर देखने को मिली। जब BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने Congress Toolkit को Media के समक्ष Publish कर दिया। सोचने वाली यह बात है कि आखिर  Congress कैसे इतना ज्यादा Kuvichar अपने अंदर पाल कर रखी है। आज दुनियां कोरोना से लड़ रही है और दूसरी ओर Congress के बड़े से बड़े लीडर्स खुद के बनाये हुए Toolkit के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने पड़े हुए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ बिकाउं पत्रकारों ने भी Congress के Toolkit के अनुसार ही कार्य किया है और कर रहे हैं। इससे तो यही लगता है कि जितना कांग्रेस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ झुठ का प्रचार कर रही है, वैसे ही कुछ बिकाउं पत्रकार भी कर रहे हैं। नीचे हम कुछ tweets का उद्हारण दे रहे हैं - उसे ध्यान से पढ़ियें -


Congress Toolkit Exposed

Congress Toolkit Exposed

From Khumbh Mela as Super Spreader to 'Indian Strain' & 'Modi Strain'

  • Using Dramatic Pics of Dead Bodies and Cremation.
  • Target Central Vista as Modi House
  • Use International Media Against India
  • Target PM Cares.

Congress Toolkit विवाद

बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा ने कांग्रेस का 'toolkit' मीडिया में सार्वजनिक कर दिया और कहा कि कांग्रेस ने बहुत ही गिरी हुई हरकत की है। कांग्रेस पीएम मोदी को 'बदनाम' करने के लिए COVID-19 महामारी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Congress के Kuvichar को Sambit Patra ने उजागर किया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता Sambit Patra ने मंगलवार को Social Meida पर कथित Congress Toolkit पर जमकर निशाना साधा है। देश में Covid-19 संकट के बीच PM और Indian Government को बदनाम करने के प्रयास के लिए Congress Party की खिंचाई की। 

Sambit Patra ने कहा, "Congress Toolkit इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे Congress Party महामारी का उपयोग करके खुद को मजबूत करना चाहती है। इसने देश में गलत सूचना फैलाने के इरादे और उसके प्रयासों को उजागर किया है।" 

Toolkit के तहत सूचीबद्ध विभिन्न Columns को पढ़ते हुए, Sambit Patra ने आरोप लगाया कि Congress विभिन्न तरीकों का उपयोग करके PM Modi की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। "Modi or BJP supporters की तरह दिखने वाले Heandal से Modi की अक्षमता पर सवाल उठाने के लिए Social Media पर बनाए गए संसाधनों का उपयोग करें। foreign publications में रोपिंग का उल्लेख किया गया है। अब हम जानते हैं कि इसके पीछे Congress Party और Rahul Gandhi हैं। ...Source: Republic World, News


आगे की अधिक जानकारी आप कई प्रकार के न्यूज मीडियां में भी पढ़ सकते हैं। हम तो आपको बस इतना बता रहे थे कि यह भी एक प्रकार का Congress का कुविचार है। नीचे हम Congress Party के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं। जिसे चाहे तो Congress अपने लिए सुविचार समझ सकती है। यदि अब भी समझ गई Congress तो ठीक है नहीं तो जितना उसका पतन हो रहा है एक दिन खत्म ही हो जायेगी। 

Congress के लिए सुझाव (सुविचार)

As much as the evil of PM Modi will be done by the Congress party, the more it will go towards collapse.
कांग्रेस पार्टी जितना करेगी PM Modi की बुराई उतना वह पतन की ओर बढ़ेगी। 

कांग्रेस को विपक्ष की भुमिका समझनी पड़ेगी। कांग्रेस को वह गलती निकालनी चाहिए जो हो। बनाई हुई गलती का पता एक दिन चल ही जाता है। जिस प्रकार झुठ कभी सत्य नहीं हो सकता उसी प्रकर साजिश और दुष्ट मंशा कभी सफल नहीं हो सकता। यदि कांग्रेस को यह समझ आ गया तो वह संभल जायेगी नहीं तो पतन की ओर बढ़ेगी। 
 
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी Social Media के आधार पर दी गई है। इसलिए इसका पूरा सत्यापन हम नहीं कर सकतें। यदि कोई भी व्यक्ति दी गई Content को गलत प्रूफ कर देता है तो हम इसे अवश्य ही हटा लेंगे। हम जो घटना को न्यूज और Social Media पर देखते हैं उसे वैसे के वैसे ही इस प्लेटफार्म पर देते हैं। प्रूफ करने से पहले आपको यह भी बताना होगा की किसी अन्य प्लेटफार्फ पर वह नहीं है फिर आपने इसे क्यों पब्लिश किया। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते तो आपको बताना होगा की किस आधार पर कंटेंट की यहां से हटाया जाएं। धन्यवाद!
 

India is better than other countries in fighting Corona

Support India in fighting with Corona 

India is much better at fighting with Corona than other countries. The United States, Russia, Germany and France are better than India in terms of medical facilities. But India has not been able to do as much as India is beating Corona. We talk on the facts. Some facts are given below and facts never lie.

See the population of countries of the world

  1. US: 331 million
  2. Russia: 14.6 million
  3. Germany: 8.5 million
  4. Turkey: 8.4 million
  5. UK: 6.8 million
  6. France: 6.5 million
  7. Italy: 6.1 million
  8. Spain: 4.7 million
  9. Poland: 38 million
  10. Romania: 1.9 million
  11. Netherlands: 1.7 million
  12. Greece: 1.7 million
  13. Belgium: 1.2 million
  14. Czech Republic: 1.1 million
  15. Portugal: 1.1 million
  16. Sweden: 10 million
  17. Hungary: 10 million
  18. Switzerland: 0.9 million
  19. Balgeria: 0.7 Crore
  20. Denmark: 0.6 million

Total: 105.3 crores


The remaining 44 small countries of Europe have a population of 60 million.

105.3 crores + 6 crores of small countries of Europe + population of Brazil 21.2 crores + 4.45 crores of Argentina = 136.95 crores


India's population alone is 138 crores!


Now you guys should consider Covid-19 as much control as Europe, America, Russia, Brazil and Argentina have to do together as much as India has to do alone.


It is very easy to laugh and comment. This is why we are saying that nowadays, whosoever sees it, starts cursing the government. Sometimes you think of yourself and see how many people you have helped so far. You must have heard a saying. The heat of the griddle can only tell the bread, not the eaters.


Please think and do not make fun of the country or allow it to happen during the time of this pandemic. Set an example in front of the world. Support the government in this fight against Covid-19. If you cannot do anything, then at least support the government. This will be your true patriotism here.

It's time for the epidemic to help people. Do not shoot questions while sitting at home. The administration is already under pressure and do not spread anarchy. Introduce the good opposition. You will not be able to heal all at the time of coming to power. Everyone knows that there is no preparation for an epidemic.

Thank you!

India is better than other countries in fighting Corona


Some Motivational Quotes related To Corona Virus

Keep washing hands friends
Otherwise you will lose your life.


Be cautious! Be safe!
Beware of corona virus
Because caution is the only defense.


Do not get into any rumors.
To remove the corona virus
Only adopt the treatment of lockdown.


Do all the work from home, 
just take care of cleaning, 
this is the solution to avoid corona.


Friends call but don't go
This is corona's world,
Not out of the house.

To fight Corona and Motivate yourself, a link is given below, click on it and read other Motivational Quotes.

Quotes On Coronavirus in Hindi

Corona Quotes in Hindi

सफाई, दवाई और कड़ाई।
जीतेंगे कोरोना से हर लड़ाई ।।

भारत में जिस प्रकार से corona की रफ्तार बढ़ रही है उससे कहीं ज्यादा लोग corona से डर रहे हैं। देखियें डरना जरुरी है लेकिन उतना नहीं जिससे Health पर बुरा असर पडने लगें। क्योंकि सोच, चिंता और डर में अगर हम जियेंगे तो corona को कैसे हरा पायेंगे। 

हम सब भारतीयों को एक बात समझ लेना चाहिए कि Corona से लड़ना है तो ऊपर जो मंत्र (सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे Corona से हर लड़ाई) बाताया गया है, उसका पालना करें। यदि हम Positive Thinking के साथ कोरोना को हराने वाले सभी नियम का पालन करेंगे तो हम अवश्य Corona को हरा देंगे। बहुत से लोगों के बारे में सुना भी होगा की कोई चार दिन में Corona को हरा दिया तो कोई दस दिन में। ऐसे वे लोग है जिन्होने Corona को हराने के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई के सारे नियम का पाल किया। ऐसा हमें भी करना चाहिए। 

Corona को हराने के लिए कुछ Sakaratmak Suvichar नीचे दी जा रही है जिससे पढ़कर आपके अंदर की ऊर्जा बढ़ जायेगी और आप काड़ाई से सभी नियमों का पालन कर पायेंगे। 

Quotes On Coronavirus in Hindi


कोरोना से लड़ने के लिए कुछ सकारात्मक सुविचार

लगायें Mask, बनाए दूरी,

क्योंकि जीवन है आपका बहुत जरूरी।।


M - मेरा

A - आपका

S - सुरक्षा

K - कवच


Corona को क्यों रोना, 

अपनों को इससे क्यों खोना।

अब टीका लगा लो बाजुओं में, 

अपनों की सांस थाम लो हाथों में।।


को = कोई

रो = रोड पर

ना = ना निकले


Quotes On Coronavirus in Hindi

धोना हाथ और पहनना Mask,

कोरोना नहीं आएगा पास...।


Corona से खुद को बचाए रखो

दो गज दूरी बनाए रखो।


Mask पहले संवय की रक्षा करें।

याद रखे स्वयं की सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है। 


युवा शक्ति ने ढाना है

Corona को हराना है। 


Quotes for coronavirus



Corona है मगर डरने का……नहीं

कुछ भी हो जाये घर से निकलने का…… नहीं


जैसे हर चमकती चीज सोना नही होती

वैसे ही हर छींक CORONA नही होती ।


गंभीर है, विशाल है, बड़ी Mahamari है

संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।।


हौंसला बनिए इक दूजे का इस पक्के यकीन के साथ

गुज़र जायेगा ये दौर भी इस कड़े इंतिहा के बाद…


corona quotes

ज़रा घर में रहा करो जनाब

बाहर की आबो-हांवा मैली है।

खतरा है हर नुक्कड़ पर

दुर्घटना से देर भली है।


इस मौत के मंजर में,

वो ही सिकंदर हैं

जो अपने घर के अंदर हैं ।


थक कर आता था तो सुलाता था घर,

आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर,,

बहार खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,

एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर…!!


मौत की राह थी कितनी..

अपनों को अपनों से अलग देखा..

Mahamari जो आई इस बरस..

मैंने लाशों को भी तन्हा देखा


नजदीकियां बढ़ाना जरूरी तो नहीं,

इस माहौल में घर जाना जरूरी तो नहीं,

थोड़े ही दिनों का फासला है हमारे बीच,

खुद को खतरों में डालना जरूरी तो नहीं


अपनों व अपने देश के लिए,

चलती फिरती मौत ना बने,

जब तक अच्छा माहौल ना बने,

तब तक घर पर ही रहे।


बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती,

बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।


बैठ कर घरों मे अपने, Desh का ही काम करे,

खुद को रखे घरो में, देश का ही नाम करे…


Mask हमारी ढाल है तो Sanitizer हमारा हथियार।


करें सुरक्षा देश की ,रखे बंद ग्रह द्वार 

  सबके हित में प्रार्थना ,रहे सुखी संसार। 


Dil तो पहले ही नहीं मिलता था ग़ालिब ,

अब हाथ मिलाने से भी Dar लगता है। 


Mask लगाए सदा ही हमसब, घर से बाहर जब जाए ,

 कपड़ो की करे नित्य सफाई ,वापिस जब भी घर आए। 


कातिल काफिर तू Haseena 

पर तुझसे भी बढ़कर है Corona । 


कुछ इस कदर अब वो Dosti निभाते है 

हाथ मिलाने के बाद में Sanitizer लगाते है। 


 बंद रहो मकान मैं 

वरना दिखो गए Shamshaan मैं। 


कृपया मजाक ना करें, Serious ले,

यह Corona है , राहुल   गाँधी   नहीं।


अगर Sanitizer अपना है तो पुच्च,

और अगर दूसरे का है तो Puchch-puchch-puchch ।


Anmol है जिन्दगी इसे बचाये रखो,

Prem कम मत करो पर दूरी बनाये रखो.


Ghar से निकलने से पहले

एक बार जरूर सोचें कि

ऐसी क्या Majburi है

जो Jindagi से ज्यादा जरूरी है.


हम को दूरी बनाये रखनी है,

अपनी दुनिया सजाये रखनी है,

कैद में रखिये खुद को थोड़े दिन

Jindagi है, बचाए रखनी है.


रहें दूर सब से रिश्तेदारी यूँ निभायेंगे,

सजग हम नागरिक है जिम्मेदारी यूँ निभायेंगे,

ये जब तक सारी दुनिया पर रहेगा जान का खतरा,

करेंगे फोन ही पर बात यारी यूँ निभायेंगे.


जो मौत से नहीं डरते थे,

अब वो Corona Virus से डर रहे है.


Corona Virus है एक बड़ी महामारी,

इसको फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी.


कुछ लोग हर चीज, हर व्यक्ति में कमियाँ निकालते है,

जबकि कुछ लोग दूसरों की हैल्प के लिए हाथ बढ़ाते है.


मुसीबत और कठिनाई से जो दूसरों के लिए लड़ता है,

सच्चा हीरो वही है जो Garibon के लिए कुछ करता है.


तू चल तो सही,

मंजिल खुद तुझे ढूंढ लेगी.


तूफ़ान में कश्तियाँ और

घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती है.



मुट्ठी खोल के तो देखों शायद तुम्हारी हाथ
की लकीरों में किसी की जाना बचाना लिखा हो.


TV Rimote छोड़िए देश जोड़िए,
दूसरों की जान बचाएंगे तभी तो जी पाएंगे.


जो Jarurat में साथ खड़ा,
वही Insan सबसे बड़ा.


लिखने वाले अपनी तकदीर
टूटी हुई कलम से भी लिख लेते है.


आपके कर्म आपकी पहचान,
वरना एक नाम के हजारों इंसान.


सबको दुआएं कमानी चाहिए,
यह करंसी हर जगह चलती है.


Corona बुलाता है मगर जाने का नहीं.
यह वायरस है इधर आने का नहीं.


मिल कर लड़ेंगे Corona से भारत का मान बढ़ाएंगे।
दुनियां माने अपनी Shakti, विश्व गुरु फिर बन जायेंगे।


देश का Raja जब प्रजा से,
मदद माँगने लगे तो समझ लेना, देश बड़े Sankat में है।


बंद हुआ दुनिया का Sukh-Chain से सोना
और शुरू हुआ है Jor-Jor से रोना,
Corona, Corona, Corona, Corona...


गंभीर है, विशाल है, बड़ी Mahamari है
संयम रखो दोस्तों, Jung अभी जारी है ।


फिर आई एक Beemari…
जिसकी Chapet में दुनिया सारी।
पड़ गयी यह सब पे भारी….
isolation है जनहित में जारी।
Laparwah हुए तो आफत आएगी…
छुट्टियों समझ Ghume तो जान जाएगी।


Ghabraye नहीं दोस्तों..
अक्सर घने Andhero के बाद ही..
चमकदार Roshani दिखाई देती है.. 
Go Corona Go...


Jindagi में पहली बार ऐसा Waqt आया है
Insano ने ज़िंदा रहने के लिए Kamana छोड़ दिया है।

Corona से इस जंग में हम है आपके साथ और आपको मोटीवेट करने के लिए हम करते रहेंगे शेयर नये नये प्रेरक विषय। 

Corona से जंग के लिए प्रेरक विषय

  1. सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
  2. कोरोना महामारी से बचने के लिए Corona ToolKit का उपोयग करें
  3. कोरोना वायरस से बचाव
  4. कोरोना एक महामारी है, एक दूसरे के साथ देना जरूरी है




Happy Mothers Day - मातृ दिवस

विश्व अंतर राष्ट्रीय मातृ दिवस - मां का जीवन में महात्व

(Happy Mothers Day)

जैसा कि हम सभी को पता है कि बच्चों के दिल में मां के लिए क्या माहत्व और खास जगह है इससे सभी परिचित है। यह खास जगह क्यों न हो। मां वह होती है जिसके दिल में अपने बच्चे के लिए हमेशा प्यार भरा रहता है। इस वर्ष मातृ-दिवस कार्यक्रम को भारत में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। आज विश्व अंतर राष्ट्रीय मातृ दिवस पर भारत के कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और जिसमें मां को लेकर कई संदेश भी लोगों को दिया गया। हमारी जिंदगी में मां शब्द इतना सुंदर शब्द होता है कि जिसको कहने व सुनने मात्र से ही दिल का सुकून व शांति मिल जाती है। 

मां का अस्तित्व मनुष्य जीवन में इतना अधिक होता है कि इसके बिना जिंदगी की कल्पना करना भी एक बेइमानी होगी। मां का प्यार जितना दूसरा प्यार कोई और नहीं हो सकता तभी तो देवताओं को भी मां के प्यार का सुख प्राप्त करने के लिए इस पृथ्वी पर जन्म लेना पड़ा। 

किसी ने सच ही कहा है कि जिस घर में मां का सम्मान नहीं होता उस घर में देवताओं का आगमन भी नहीं होता है। मां की पूजा भगवान की पूजा से बड़कर मानी जाती है ।  जो भी व्यक्ति अपनी मां को सम्मान नहीं देता वह जिंदगी भर दुख भोगता है और उसकी भगवान भी कोई मदद नहीं करते हैं। कहते हैं कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकता इसलिए उसने मां बनाया। भगवान द्वारा मां भेजा गया एक ऐसा तोफा है जो सबके चेहरे पर मुस्कान ला देता है। 

मातृ-दिवस का दिन हर बच्चे और विद्यार्थी के लिए बहुत अधिक यादगार और खुशी भरा दिन होता है। इसको मदर्स डे (Mothers Day) भी कहा जाता है। यह दिन सभी  माताओं के लिए समर्पित होता है। यह हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार मातृ-दिवस 9 मई 2021 को मनाया गया। 

मां से संबंधित सुविचार

Happy Mothers Day mom


माँ तेरी याद Satati है मेरे पास आ जाओ, 
थक गया हूं मुझे अपने Aanchal में सुलाओ,
उँगलियां फेर कर Balon में मेरे, 
एक बार फिर से Bachapan की लोरियां सुनाओ


मन की बात Jaan ले जो, 
आँखों से पढ़ ले जो, Dard हो या चाहे ख़ुशी, 
वो हस्ती जो Bepannah प्यार करे, 
माँ ही तो है जो Bachchon के लिए जिए
हैप्पी मदर्स डे ||


मेरी दुनिया में जो इतनी Shoharat है, 
सब मेरी माँ की Badaulat है।
Happy Mother's Day


वो मेरी बदसलूकी में भी दुआ देती है, 
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है। 
मातृ दिवस की शुभकामनाएं। 


Wo Meri Badaslooki Men Bhi Dua Deti Hai, 
Aagosh Men Lekar Sab Gam Bhula Deti hai, 
Happy Mother's Day!!


रुके तो चांद जैसी है, 
चले तो हवाओं जैसी है, 
वो माँ ही है...जो धुप में भी छांव जैसी है।
Happy Mother's Day!


दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस, 
एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है। 
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती है। 
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 


उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, 
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। 
हैप्पी मदर्स डे। 

बेहद मीठा कोमल होता है, 
माँ के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है।
 हैप्पी मदर्स डे। 

कोरोना एक महामारी है और महामारी को हराना है तो एक दूसरे के साथ देना जरूरी है

कोरोना एक महामारी है, सारे दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे का साथ दें। तभी कोरोना को हरा पायेंगे वरना रावण रूपी कोरोना को हरा पाना मुश्किल काम है। अगर आप सरकार के भरोसे बैठे है तो यह गलत है। सरकार तो अपना काम करे या न करें। हमे अपना ख्याल रखाना तो हमारा कार्य है न कि सराकार का। 

Corona Ek Mahamari Hai

जब आप बीमार पड़ जाते है तो उसके बाद आप सराकार के सहारे से ईलाज करवाते हैं। उससे पहले तो आपको खुद का ख्याल रखना जारुरी है। आप जानते हैं कि हामरे देश की आबादी 135 करोड़ के आस पास है। कोरोना कितने को अचानक चपेट में लेने लगा। ऐसे में कोई भी सरकार हो फेल तो हो ही जायेगा ना।  इसलिए सरकार को कोसने से अच्छा हो कि आप लोग आपस में मिलकर रहे और एक दूसरे की सहायता करें। चलिए आपके एक कहानी से समझाते हैं- 

एक व्यक्ति को कोरोना हो गया। उसे उसका बेटा Doctor पास ले गया। Doctor ने मरीज की जांच की और उसके बेटे को स्पष्ट कह दिया कि जल्दी से Plasma donor का इंतेजाम कर लों नहीं तो कुछ भी हो सकता है। 


बेटे को अब तो कुछ भी नही समझ आ रहा था। पास में ही उसकी मां फफक-फफक कर रो रही थी। सामने बेड पर थे पिताजी बेहद ही सीरियस थे। बेटे ने सब जगह तो देख लिया था, सबसे गुहार कर ली थी लेकिन B positive plasma का कोई इंतजाम नहीं हुआ। देखा जाएं तो B positive plasma उनके घर पर ही था। कुछ महीने पहले उसके चाचा जी ने कोरोना को हराया था। बेट सोच रहा था कि चाचा से कहे तो कैसे कहे। चाचा जी से कुछ विवाद था। बेटा सोच रहा था कि चाचा जी को कहुंगा तो वे मना कर देंगे। इसके बाद वह माता जी को पिताजी के पास छोड़कर plasma के इंतेजाम के लिए शहर चला गया। दोपहर गुजर गी लेकिन कोई B Positive plasma का डोनर नहीं मिला। थक हार कर घर लौट गया।


घर पर आकर माता जी से चिपककर फूट-फूट कर रोने लगा। फिर बोला कि माताजी कोई डोनर नहीं मिला। पास में ही उसके चाचा जी बैठे थे। उन पर नजर पड़ी तो कुछ बोल नहीं पाया। चाचाजी खुद ही उसके पास आये और बोले कि तु कुछ नहीं बतायेगा तो क्या मुझे पता नहीं चलेगा। चाचा जी बेटे की आंसू को पोछते हुए बोले कि तेरा बाप मेरा भाई है। संकट और इस महामरी के समय में हमे एक दूसरे का साथ देना चाहिए। हमारा वाद विवाद जो हो उसकी जगह कहीं और पर है। भाई रहेगा तभी तो हम आपस में लड़ेगे और हस्सी मजाक करेंगे। जब भाई ही नहीं बचेगा तो मैं किस से लड़ाई करुंगा। अभी हमारा दुश्मन कोरोना है न कि भाई। पहले हमें कोरोना को हराना है। विवाद हम बाद में भी देख लेंगे। मैने Plasma दे दिया है। अब चुप हो जा। 


दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इस कहानी के माध्यम से समझा पाया हुंगा कि अभी हमें मिलकर एक दूसरे का साथ देना है और कोरोना को हराना है। रावन के तो दस सिर थें, कम से कम वह दिखाई देता था तो श्रीराम भगवान ने मुकाबला किया था। मगर अभी जिस शैतान से सारी दुनियां लड़ रही है उसे लाखों सिर है जो दिखाई नहीं देते। वह हर वक्त अपना रूप बदता रहता है। ऐसे में यदि हम एक दूसरे की सहायता न करे तो क्या हम कोरोना को हरा पायेंगे। 


मैं जब भी खुद से नहीं हारा तो इस कोरोना वायरस की क्या औकात है |


एक-दूसरे का साथ दें, मास्क लगाकर रखें, उचित दूरी बनाकर रखें। तभी कोरोना को हरा पायेंगे। 


जय हिंद! जय भारत!

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार


कोरोना से संबंधित कुछ अन्य लेख