7 मई 2021

कोरोना एक महामारी है और महामारी को हराना है तो एक दूसरे के साथ देना जरूरी है

कोरोना एक महामारी है, सारे दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे का साथ दें। तभी कोरोना को हरा पायेंगे वरना रावण रूपी कोरोना को हरा पाना मुश्किल काम है। अगर आप सरकार के भरोसे बैठे है तो यह गलत है। सरकार तो अपना काम करे या न करें। हमे अपना ख्याल रखाना तो हमारा कार्य है न कि सराकार का। 

Corona Ek Mahamari Hai

जब आप बीमार पड़ जाते है तो उसके बाद आप सराकार के सहारे से ईलाज करवाते हैं। उससे पहले तो आपको खुद का ख्याल रखना जारुरी है। आप जानते हैं कि हामरे देश की आबादी 135 करोड़ के आस पास है। कोरोना कितने को अचानक चपेट में लेने लगा। ऐसे में कोई भी सरकार हो फेल तो हो ही जायेगा ना।  इसलिए सरकार को कोसने से अच्छा हो कि आप लोग आपस में मिलकर रहे और एक दूसरे की सहायता करें। चलिए आपके एक कहानी से समझाते हैं- 

एक व्यक्ति को कोरोना हो गया। उसे उसका बेटा Doctor पास ले गया। Doctor ने मरीज की जांच की और उसके बेटे को स्पष्ट कह दिया कि जल्दी से Plasma donor का इंतेजाम कर लों नहीं तो कुछ भी हो सकता है। 


बेटे को अब तो कुछ भी नही समझ आ रहा था। पास में ही उसकी मां फफक-फफक कर रो रही थी। सामने बेड पर थे पिताजी बेहद ही सीरियस थे। बेटे ने सब जगह तो देख लिया था, सबसे गुहार कर ली थी लेकिन B positive plasma का कोई इंतजाम नहीं हुआ। देखा जाएं तो B positive plasma उनके घर पर ही था। कुछ महीने पहले उसके चाचा जी ने कोरोना को हराया था। बेट सोच रहा था कि चाचा से कहे तो कैसे कहे। चाचा जी से कुछ विवाद था। बेटा सोच रहा था कि चाचा जी को कहुंगा तो वे मना कर देंगे। इसके बाद वह माता जी को पिताजी के पास छोड़कर plasma के इंतेजाम के लिए शहर चला गया। दोपहर गुजर गी लेकिन कोई B Positive plasma का डोनर नहीं मिला। थक हार कर घर लौट गया।


घर पर आकर माता जी से चिपककर फूट-फूट कर रोने लगा। फिर बोला कि माताजी कोई डोनर नहीं मिला। पास में ही उसके चाचा जी बैठे थे। उन पर नजर पड़ी तो कुछ बोल नहीं पाया। चाचाजी खुद ही उसके पास आये और बोले कि तु कुछ नहीं बतायेगा तो क्या मुझे पता नहीं चलेगा। चाचा जी बेटे की आंसू को पोछते हुए बोले कि तेरा बाप मेरा भाई है। संकट और इस महामरी के समय में हमे एक दूसरे का साथ देना चाहिए। हमारा वाद विवाद जो हो उसकी जगह कहीं और पर है। भाई रहेगा तभी तो हम आपस में लड़ेगे और हस्सी मजाक करेंगे। जब भाई ही नहीं बचेगा तो मैं किस से लड़ाई करुंगा। अभी हमारा दुश्मन कोरोना है न कि भाई। पहले हमें कोरोना को हराना है। विवाद हम बाद में भी देख लेंगे। मैने Plasma दे दिया है। अब चुप हो जा। 


दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इस कहानी के माध्यम से समझा पाया हुंगा कि अभी हमें मिलकर एक दूसरे का साथ देना है और कोरोना को हराना है। रावन के तो दस सिर थें, कम से कम वह दिखाई देता था तो श्रीराम भगवान ने मुकाबला किया था। मगर अभी जिस शैतान से सारी दुनियां लड़ रही है उसे लाखों सिर है जो दिखाई नहीं देते। वह हर वक्त अपना रूप बदता रहता है। ऐसे में यदि हम एक दूसरे की सहायता न करे तो क्या हम कोरोना को हरा पायेंगे। 


मैं जब भी खुद से नहीं हारा तो इस कोरोना वायरस की क्या औकात है |


एक-दूसरे का साथ दें, मास्क लगाकर रखें, उचित दूरी बनाकर रखें। तभी कोरोना को हरा पायेंगे। 


जय हिंद! जय भारत!

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार


कोरोना से संबंधित कुछ अन्य लेख



18 अप्रैल 2021

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

दोस्तों आज भारत में हर कोई Corona Mahamari को लेकर परेशान है। हम जब भी अपने टीवी पर News Channel को देखते हैं तो एक ही बात देखने को मिल रहा है कि कोरोना Patient की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बहुत से लोग तो इसकी वजह से बहुत नकारात्मक हो गये हैं। हमें एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि भले ही Corona की Positivity Rate बढ़ रही हो लेकिन हमें इसे लेकर कभी नेगेटिव नहीं होना है। क्योंकि हमें कोरोना से यह लड़ाई जीतनी है। 

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

हमें यदि Corona को हराना है तो एक मंत्र हमें बार-बार दोहराना होगा। वह यह है कि सफाई, दवाई और कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई। इस Mantra का मतलब यह है कि आप अपने घरों में सफाई रखें तथा स्वच्छता खा ख्याल रखें। इसके बाद यदि कोई मुश्किल हो तो दवाई से उस मुश्किल को ठीक करें। दवाई लेने के लिए डाक्टर की जरुरत हो तो उनका सलाह लें। इसके साथ ही साथ ही अपने घर के बच्चों को समझाएं कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।  जब आप इन बातों पर अमल करने लगेंगे तो हम अवश्य ही कोरोना से जीत सकते हैं। हमें एक बात समझना होगा कि केवल सरकार अकेले Corona से नहीं लड़ सकती जब तक की आप सरकार का साथ न दें। हम और आप से मिलकर देश बना है केवल सरकार से नहीं। इसलिए हम दोनों को कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ना होगा। चोलों इस मंत्र का पालन करते हैं- बच्चों को है समझाना, बेवजह घर से बाहर नहीं जाना। 

Must Read: Covid-19 Corona ToolKit को अपनाये, कोरोना को दूर भगायें

Must Read: कोरोना वायरस से कैसे अपने आप को बचायें?'

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी
' का मूल मंत्र भी हमे कोरोना से लड़ने का अचूक हथियार है। ध्यन रहे कि केवल इन मंत्र को जपने से भी कुछ नहीं होने वाला जबतक कि हम इंहे अमल में न लायें। 

आज बहुत से राजनीतिक दल ऐसे हैं जो कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई को सीधा PM Narendra Modi से जोड़कर देख रहे हैं। जबकि यह एक आपदा है। यदि आप सोच रहे हैं कि इसकी लाड़ाई से केवल PM Narendra Modi को लड़ने दो  तो यह बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि कोरोना कभी भी यह नहीं देखागा कि आप क्या है। इसलिए यह लड़ाई हम सबका है और हमे साथ में मिलकर लड़ना चाहिए। इसलिए दो गज दूरी का ख्याल रखें। मस्क लगाकर रखें। और अपने हैल्थ का ख्याल रखें। यह हामरी असली हथियार है। 

हमारे पास तीन इच्छा है  घर में रहना, अस्पताल में रहना, फोटो फ्रेम में रहना

तय हमें करना है सब कुछ करने मोदी  नहीं आएगा।

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार

15 अप्रैल 2021

Corona Virus Se Kaise Bache in Hindi | कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस से कैसे अपने आप को बचायें?

Corona Virus se kaise apne aap ko bachaye?

Corona Virus से अपने आप को बचाने के लिए एक ही उपाय है। वह है खुद का देख भाल, दो गज की दूरी का पालन करना तथा हमेशा मास्क लगाकर रखाना।


COVID-19 से पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आपने पर क्या करें-

  1. स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले Health Worker या COVID-19 Hotline पर जा कर अपना Test करवाये।  जांच करके पता लगायें कि कही आपको कोरोना वायरस का संक्रमण (Corona virus infection) तो नहीं हुआ है। 
  2. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए Contact Tracing Procedure का साथ लें। 
  3. यदि Corona की जांच कराना सम्भव नहीं हो पा रहा हो तो तुरंत ही अपने आप को 14 दिनों के लिए Quarantine करें। घर के तथा अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखें।  
  4. जब आप Quarantine में हो तो अपने काम पर, स्कूल या सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। 
  5. यदि आपको किसी भी वस्तु या कोई चीज की जरुरत हो तो किसी से कह कर उपलब्ध करवायें। 
  6. अपने परिवार के सदस्यों से और दूसरों से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहें। 
  7. दूसरों की सुरक्षा के लिए एक Medical mask पहनें। 
  8. यदि आपको चिकित्सक देखभाल (Doctor care) की आवश्यकता हो तो उसका प्रबंध करवायें।
  9. अपने हाथों को बार बार साफ करते रहें। 
  10. यदि संभव हो तो किसी अलग कमरे में रहे जहां पर Doctor के अलावा किसी अन्य का आना मना कर दें। 
  11. कोशिश करे कि आप किसी हवादार कमरे में रहे। 
  12. यदि आप अपने परिवार के साथ कमरा सझा करते हैं तो अपने बेड को कम से कम 1 मीटर अलग रखें।
  13. 14 दिनों के लिए Corona के किसी भी लक्षण आने या दिखने के लिए खुद की निगरानी करें।
  14. जरुरत पढ़ने पर अपने स्वास्थ्य देखभाल करने वाले को तुरंत कॉल करें, यदि इनमें से कोई लक्षण दिखाई दें तो साँस लेने में कठिनाई, बोलने में दिक्कत, भ्रम होना या छाती में दर्द होना आदि। 
  15. हमेशा अपने आप को सकारात्मक बनाये रखें। 
Note: ऊपर दी गई सारी जानकारी World Health Organization वेबसाइट से ली गई है। यह आर्टकिल एक जागरुकता अभियान के लिए लिखी गई है। हमें इस कोरोना वायरस महामारी से मिलकर लड़ना होगा। इसके लिए जरुरत है कि लोगों को इसकी सही जानकारी हो। कुछ लोग English में लिखी गई आर्टिकल को ठीक प्रकार से समझ नहीं पाते हैं। उनकी सुविधा के लिए हमने Hindi में इस आर्टिकल को प्रस्तुत किया है। आप भी हमारी मदद करें और सभी लोगों तक इसे फैलाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद!

Corona Virus Se Kaise Bache in Hindi

हो धरती पर अगर जीवन को सुरक्षित बनाना,
तो कोरोना सुरक्षा के नियमों को ठीक प्रकार से अपनाना

 

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार

6 मार्च 2021

Top 101 Best Valentine Day Status in Hindi | Happy Valentine Day

 Top 101 Best Valentine Day Status in Hindi

Share Valentine Day Status on 14 February 2021 with Suvcihar For You (suvichar4u.com) becasue this is the Valentine Day time, which is being given in Hindi only for you. Apart from this, you will also get Valentine's Day Shayari, Special wishes for girlfriends and boyfriends, WhatsApp and Facebook status for husband, wife, lovers. We hope that you will like it and you will use it for yourself.

Best Valentine Day Status


Friends Valentine's Day is a day of celebration for all dear friends in which people express their love to each other. It comes on 14 February every year. On this day, love birds also share some shayari, status and suvichar to each other. These days, you can also use some love status that your loved ones will surely like.


इस 14 फरवरी 2021 को Valentine' Day Quotes शेयर कीजिये Suvichar For You (suvichar4u.com) के साथ, जो कि केवल हिंदी में दी जा रही है केवल आपके लिये।  इसके अलावा यहां पर Valentine Day Shayari, Girl Friend और Boyfriend के लिये स्पेशल शुभकामनाएं, Husband-Wife, प्रेमिका -प्रेमी के लिए WhatsApp और Facebook Status भी यहां पर आपको मिलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि ये आपको पसंद आयेंगे और आप इसे अपने लिये उपयोग में लेंगे। 


दोस्तों Valentine Day सभी प्यारे दोस्तों के लिये एक तरह से उत्सव मनाने का दिन होता है जिसमें लोग एक दूसरे को अपने Love का इज्जहार करते हैं। यह हर साल 14 फरवरी को आता है। लव बर्ड्स इस दिन एक दूसरे को कुछ शायरी, स्टेस्ट्स और सुविचार भी शेयर करते रहते हैं। इन दिनों आप कुछ लव स्टेटस का भी उपयोग कर सकते हैं जो आपके चाहने वालों को जरुर पसंद आयेगा। 


happy valentine day


मैंने तो देखा था Bas एक नजर के Khatir,

क्या Khabr थी की Rag-Rag में समां जाओगे तुम…

Happy Valentines Day💘!



हमने उनसे कहा कि वेलेंटाइन डे आने वाला है ,

क्या चाहिए तुम्हें और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया 🙂

और बस आंखे बंद कर ली....

Happy Valentines Day💘!

happy valentine day 2021

वो Poochhate है हमें –

क्या हुआ है Tumhe,

अब उन्हें Kaise बताये ,

उन्हीं से Mohabat 💘 हुई है,

Happy Valentine Day Dears!


लोग कहते फिरते हैं जिसे हम Pyar करते हैं वो एक Chand का टुकड़ा है,

पर उन्हें क्या पता जिसे मैं Pyar करता हूँ, Chand उसका एक टुकड़ा है।

Happy Valentines Day 2021 💘!

valentine day status

Dil ने जिसे चाहा है, आज है उनका Intejar…

जिसकी सदियों से Tamanna थी, उनसे होगा आज Pyar 💕 का Ikarar…

💕हेप्पी वेलेन्टाईन डे 2021…💕


तेरे Saath भी तेरा था…तेरे बिन भी Tera ही हूँ💕…

Happy Valentines Day 2021 💘!

happy valentines day 2021

कितना Pyar है इस Dil में तेरे लिए, अगर बयां💘 कर दिया तो ……

तू नहीं ये Duniya मेरी Diwani हो जायेगी।

Happy Valentines Day 2021 💘!


Ulfat में शब्दों की Ahamiyat नहीं होती,

Dil ❤️ के जजबाद की Aawaj नहीं होती,

Aankhe बयाँ कर देती है Dil की दास्ताँ

Mohabat लफ्जों की Mohataj नहीं होती…

❤️Happy Valentine Day!❤️



​इन Aankhon को जब तेरा Didar हो जाता है ….

दिन कोई भी हो लेकिन Tyohar हो जाता है।

Happy Valentines Day 2021!



Shikayaton की पाई-पाई Jodkar रखी थी मैंने,

उसने गले लगाकर Sara हिसाब Bigad दिया ।

❤️Happy Valentine Day!❤️



वो जो दो पल थे Tumhari और मेरी Muskan के बीच …

Bas वहीँ कहीं Ishq ने जगह बना ली..? ? ?

❤️Happy Valentine Day 2021❤️



Kaash उनको कभी Foorsat में ये ख्याल आ जाये,

कि कोई Yaad करता है उन्हें Jindagi❤️ समझकर!

Happy Valentine Day 2021…


Sirf इतना ही कहा है, Pyar है तुमसे;

Jajbato की कोई Numaish नहीं की;

प्यार के बदले Sirf प्यार मांगता हूँ;

रिश्ते की तो कोई Gujarish नहीं की!

❤️Happy Valentine Day 2021❤️


न जाने क्या Masumiyat है तेरे चेहरे पर,

तेरे सामने आने से Jyada,

तुझे छुपकर देखना Achchha लगता है…

❤️Happy Valentines Day 2021❤️


Read Also

1. Valentines Day, Love quotes, Love Shayari

2. Pyar Bhari Shayari

3. Love Quotes, SMS and Messages

4. Love Sayari and Sms

5. Romantic Shayari in Hindi


Ankita Singh (Kavitri) | Jeevani, Agyat Tathy Tatha Kavita

अंकिता सिंह (कवित्री) - जीवनी, अज्ञात तथ्य तथा कविता

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे Kavitri के बारे में जानकारी देने वाला हूं जो आजकल Social Media पर बहुत अधिक Famous है। आजकल के नये कवियों में से अंकिता सिंह बहुत लोकप्रिय है। इनकी कविता ऐसी होती है जो बच्चों से लेकर Bujurgon तक को काफी पसंद आती है। इनका पुरा नाम Ankita Singh Rathore है। इनका जन्म बिहार के गया में हुआ था। इंहोने 2008 में नेट परीक्षा पास की और इसके बाद बैंगलोर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में व्याख्याता के रूप में कार्य करना शुरू किया। Ankita Singh के पति का नाम धीरेंद्र लोढ़ा है और इनका विवाह 17 जून 2001 को हुआ था। 

Ankita Singh (Kavitri)

2019 में आजतक का एक कवि सम्मेलन (Poet Conference) हुआ था। जहां पर इंहोने भाग लिया और पुलवामा हमले पर एक कविता कही जो लोगों को काफी पसंद आया। इसके अलावा अंकिता सिंह बहुत अच्छी बेकर, चित्रकार और नर्तकी भी है। Ankita Singh की Popularity का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इनके बहुत सारे शो दुबई, अमेरिका और मलेशियां जैसे देशों में हो चुका है। Ankita Singh को ध्यान करने और आध्यात्मिकता में बहुत अधिक रुचि है। इनको पशुओं से बहुत अधिक लगाव है। 


यदि आप कवि सम्मेलन में रुचि रखते हैं और अंकिता सिंह के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपने सही जगह का चुनाव किया है। यहां पर आपको Ankita Singh की सारी जानकारी मिलने वाली है जैसे - आयु, शैक्षिक योग्यता, वेतन व अन्य जानकारी। 


अंकिता सिंह (कवित्री) - जीवनी, अज्ञात तथ्य तथा कविता

मुझसे पूछों न Dard की हद अब
Jahar से आबलों को भर डाला
पहले Sasural में ही जलती थी
अब तो सत्ता ने Rakh कर डाला!

Ankita Singh

अंकिता सिंह से संबंधित सामान्य जानकारी

 

सामान्य जानकारी

पूरा नाम अंकिता सिंह राठौर
जन्म की तारीख 25 दिसंबर
आयु ज्ञात नहीं है
जन्म का दिन गया, बिहार, भारत
शादी की तारीख 17 जून 2001
पति / पति धीरेंद्र लोढ़ा
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू धर्म
राशि - चक्र चिन्ह राशि
प्रफेशन कवि
बालों का रंग काला
ऊँचाई (लगभग) सेंटीमीटर में - मीटर में 165 सेमी - पैर और इंच में 1.65 मीटर - 5 '5 "
वैवाहिक स्थिति शादी शुदा
बच्चे 2
भाई शिवा सिंह राठौर

शैक्षिक योग्यता


यहां पर हम आपको Ankita Singh की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं। अधिकांश लोग अपने पसंदीदा व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता जनना चाहते हैं। कुछ प्रशंसक अपनी गतिविधियों, शिक्षा आदि के बारे में जानने के लिए अपने प्रशंसनीय हस्तियों का अनुसरण करना पसंद करते हैं। नीचे दी गई तालिका शैक्षिक योग्यता के बारे में है। हम हमेशा एक विश्वसनीय स्रोत पर निर्भर करते हैं, लेकिन इसे खोजना कठिन है। उस स्थिति में, हम इसे खाली रखते हैं।

स्कूल का नाम क्रीं मेमोरियल हाई स्कूल, गया
कोलाज मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस (एम आई टी एस), सीकर, राजस्थान
शैक्षिक योग्यता / शैक्षिक स्तर पता नहीं

अंकिता सिंह का मैरिटल स्टेटस

आजकल बहुत सारे लोग है जो अपने पसंदीदा व्यक्ति के Marital Status के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं। हम आपको यहां पर अंकिता सिंह की वैवाहिक स्थिति को बताने वाले हैं। यदि आप इनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने के इच्छु हैं तो यह प्रसंग आपके लिए है।

वैवाहिक स्थिति शादी शुदा
संबंध ज्ञात नहीं
शौक यात्रा करना, किताबें पढ़ना तथा कविताएँ लिखना
पसंदीदा चीज / व्यक्ति Civil Servant (IAS)
पति धीरेंद्र लोढ़ा

अंकिता सिंह के कुछ कविता

मौन सिंधु

मौन सिंधु के तले सहस्त्र शब्द सीप हैं ! डूब डूब चेतना अजस्त्र सीप चुन रही! (अजस्त्र:लगातार)

अनकहा रहा कभी,हुआ मुखर मुखर अभी दीप बातचीत का हुआ प्रखर प्रखर तभी कह रही स्वयं,स्वयं सुनूँ सभी कहा हुआ इस तरह समझ रही जटिल यथार्थ अनछुआ

दूर विश्व से कटी हुई पड़ी ज़मीन पर आज प्राण में विलुप्त एक विश्व सुन रही !

शांत शांत प्राण में भरा हुआ प्रमाद है गीत प्राण के उसी प्रमाद का निनाद है अब इसे दबा सकूँ न अब इसे छुपा सकूँ तो बता मुझे,इसे सहेज कर कहाँ रखूँ ?

गुनगुना रहा हृदय व पाँव भी थिरक रहे और रूह दूसरा सुरम्य गीत गुन रही !!

दब चुके सपन सभी प्रकट हुए निखर गए बीज बीज बढ़ गए घने विटप उभर गए (विटप:पेड़) छांव छांव ठंड है व शांति की बयार है विश्व में चलो कहीं मिला मुझे न क्षार है

एक स्वप्न जी रही,यक़ीन हो रहा नहीं और मौन व्यंजना अनेक स्वप्न बुन रही!

मौन सिंधु  Poem been written by ©अंकिता सिंह

मैं तुम को याद करती हूं

अकेले बैठकर तुमको कभी जब याद करती हूं, मैं तुम को याद करती हूं.... मैं रोना-मुस्कुराना हाय दोनों साथ करती हूं।

यहीं सोफे पे बैठे, सात अंबर घूम आती हूं, तुम्हारा नाम चखती हूं नशे में झूम जाती हूं। कहां हूं मैं..? जहां मेरी खबर मुझ तक नहीं आती, क्या मेरी गुमशुदी की ये खबर तुम तक नहीं जाती। गली दिल की तुम्हारी याद से आबाद करती हूं, अकेले बैठकर तुमको कभी जब याद करती हूं।।

तेरा जाना मेरी आंखों में प्यासे ख्वाब बोता है तेरा तकिया लिपट कर मुझसे सारी रात सोता है। तेरी खुशबू मेरी सांसो की गलियों में टहलती है, बड़ी कमबख्त है ये आग, आंखों में पिघलती है। मैं सारी रात, सोना-जागना एक साथ करती हूं अकेले बैठकर तुमको कभी जब याद करती हूं ।।

तेरी बातों के फूलों से गजल मखदूम करती हूं मैं चुपके से तेरी DP 👬 को जब भी जूम करती हूं। तेरे फुके हुए सिगरेट में अक्सर आंख होती हूं तेरी लत में कभी धूँआ, कभी मैं ख़ाक होती हूं मैं अपने जख्म पे अश्कों की खुद बरसात करती हूं। मैं रोना मुस्कुराना हाय दोनों साथ करती हूं, अकेले बैठकर तुमको कभी जब याद करती हूं।।

मैं तुम को याद करती हूं  Poem been written by ©अंकिता सिंह


Ankita Singh Poem - Maun Sindhu

दूर विश्व से कटी हुई पड़ी ज़मीन पर

गुनगुना रहा हृदय व पाँव भी थिरक रहे

एक स्वप्न जी रही,यक़ीन हो रहा नहीं


Must Read

1.  Top 101 Best Valentine Day Status in Hindi

2. Pyar Bhari Shayari

3. Love Quotes, SMS and Messages

4. Love Sayari and Sms

5. Romantic Shayari in Hindi

A love festival - Valentines Day, Love quotes, Love Shayari

वैलन्टाइन्स डे - एक त्यौहार प्यार का 

आज Valentines Day है और अगर आप फेसबुकियां कीड़ा (Facbook Lover) है तो यह दिन आपके लिए बहुत प्यार भरा हो सकता है। क्योंकि आज हम अपने इस ब्लोग पर Love Story Quotes और Shayari Share करने जा रहे हैं। आशा है ये आपको पसंद आयेगा। जिन्हें Facebook और Social Media पर अच्छा खासा Share किया जाता है।

प्यार का दिन (The day of love)


यह लव फेस्टिवल (Valentines day) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रतेक व्यक्ति अपने Partner के साथ प्यार की खुशियां (Happiness of love) बाटना चाहता है। इस दिन को हरेक Lover यादगार बनाना चाहता है ताकि जिंदगी भर (Whole life) याद रखा जा सके।

A love festival

प्यार भरी शायरियां (Love Quotes)


हमें Tamana नहीं किसी की Alfaz की, 
Mohabat तो एक चीज है बस एहसास की,
पास होते तो Lamha कुछ और ही होता, 
लेकिन Door रहकर Khabar है हमे आपकी Aihasash की। 

आज Dil करता है Jindagi तेरे नाम कर दूं,
आज Man करता है हरेक Khushi तेर पर Nichhawar कर दू,
दे दे तु अगर Bharosha अपने साथ Nibhane का,
तो मेरा Yakin कर ये हरेक Saans भी तेरे नाम कर दूं। 

Kash उनको कभी Fursat में ये ख्याल आ जाये 
कि कोई Yaad करता है 
उन्हें Jindagi समझ कर.
Happy Valentine Day!

Lafzo में क्या Taref करूँ आपकी,
आप Lafzo में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे Pyar के बारे में पूछेंगे,
मेरी Ankhon में जानेमन सिर्फ Tum नज़र आओगे।
Happy Valentine Day!


25 जन॰ 2021

Inspiring Short Stories on Positive Attitude in Hindi - प्रेरणादायक और सकारात्मक कहानी

Positive and Inspirational thoughts

एक प्रेरणादायक  और सकारात्मक कहानी


एक बार एक शहर में किसी भले व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। लोग अर्थी को Shamshan Ghat ले जाने के लिए तैयार हुए तभी एक आदमी वहां पर आ गया और अर्थी के पांव (feet of died body)को पकड़कर बोला कि मरने वाले व्यक्ति से मुझे अपने 15 Lakh रूपये लेने हैं, इसने मेरे से एक बार उधार लिया था। पहले आप लोग मेरे पैसे ( 15 Lac)दिला दीजिए तब मैं उसको आगे ले जाने दूंगा। 


positive thoughts in hindi
ऐसा देखकर तमाम लोग जो अर्थी के अंतिम संसकार (Antim Sanskar) में शामिल होने आये थे, भोचके होकर तमाशा देखने लगे। मरने वाले व्यक्ति के एक बेटा ने कहा कि पिताजी ने हमें कोई ऐसी बात नहीं बताए कि उन्होने किसी से Karz लिया है। इसलिए हम आपके इस कर्ज को नहीं लोटा सकते, हो सकता है आप झूठ बोल रहे हो। इसके बाद मृतक के भाइयों ने भी यह कह दिया कि जब इसके जिम्मेदारी बेटे ने भी नहीं लिया तो हम क्यों दे। इस प्रकार की बाते जब घर की औरतों (Women of the house) को पता चली तो कफी बदनामी होने लगी। 

इसके बाद जब मरने वाले व्यक्ति के इकलौती बेटी को पता चली तो वह फोरन उस व्यक्ति के पास आई और बोली कि आपका कितना कर्ज है। मैं चुकादूंगी। फिर लेनदार ने कहा कि 15 lac । इसके बाद बेटी ने आपने सारे जेवर गहने और नकदी (Jewelry or cash) उसको दे दिये और कहा कि अभी मेरे पास केवल इतना ही है, कुछ ही दिनों मैं आपके कर्जे (Loans) चुका दूंगी। Please आप पिताजी की अंतिम संसकार (Antim Sanskar)  होने दीजिए। 

इतना सुनने के बाद अर्थी के पांव पकड़ने वाला मनुष्य खड़ा हुआ और बोला कि असल में बात यह है कि 15 लाख रुपये मुझे लेने नहीं बल्कि देने है। जब मुझे इनकी मरने की Khabar लगी तो मैं फोरन यहा आया और उनके किसी अपने जो सबसे नजदीक का रिस्तेदार हो उसको पता करने के लिए यह नाटक किया था। मुझे माफ कीजिए मैं इनके वारिस को जनना चाहता था इसलिए ऐसा किया। लो बेटी ये 15 लाख रुपये ये तुम्हारी अमानत है। 

सार - कुछ लोग भलाई भी इस प्रकार से करते हैं कि स्वयं को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। 



सकारात्मक सोचो, सकारात्मक बनो और सकारात्मक करों, इससे सफलता अवश्य मिलेगी।- VK Singh

अन्य प्रेरणादायक सुविचार

24 जन॰ 2021

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

सकारात्मक सोच का महत्व और इसका जीवन पर प्रभाव

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

दोस्तों Good Morning, आशा करता हूं आप सभी मजे में होंगे। आज मैं आपके साथ सकारात्मक सोच का महत्व share करने वाला हूं। सकारात्मक सोच (Positive Thinking) हमेशा जीवन में सफलता पाने में हमारी मदद करती है। Friends यदि आप Sakaratmak Soch के साथ कोई कार्य करते हैं तो उसमें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। जीवन में सफल कौन नहीं होना चाहता। कभी कभी दूसरे व्यक्ति के सफलता की कहानी (Success Story)  को सुनकर हम आश्चर्य चकित हो जाते हैं। जब आप सफल व्यक्ति (Successful Person) के बारे में जांच पड़ताल करेंगे तो आपको उनके Life में एक चीज अवश्य देखने को मिलेगी कि वह हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करता है। दोस्तों क्या आप Sakaratmak Soch का अर्थ जानते हैं। यदि जानते है तो बहुत अच्छी बात है और नहीं तो चलिये नीचे इसकी जानकारी लेते हैं।

Sakaratmak Soch Ka Mahatav

सकारात्मक सोच क्या है?

सकारात्मक सोच एक भावनात्मक और मानसिक दृष्टिकोण है जो हमें अच्छे Lakshya पर केंद्रित रहने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे हमें स्वास्थ्य रहने में मदद करता है और सफलता की कुंजी भी यही है। Positive Thinking की शक्ति बहुत अधिक माहत्वपूर्ण है। यह किसी व्यक्ति के बने बनाये कार्य को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है क्योंकि यह आपके Vichar को प्रभावित करता है। आप अपने कार्य में सफल होते हो या नहीं। इस पर इसका पूरी तरह से नियंत्रण होता है।


वर्तमान समय में जब दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार से परेशान है वहीं दूसरी ओर बहुत सारे देश ऐसे भी है जहां के कुछ व्यक्तियों के Sakaratamak Soch के कारण करोना पर ब्रेक भी लग चुका है। यहां पर हम अपने देश भारत की बात कर रहे हैं। भारत में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति मिल जायेंगे जो आपको यह जरुर बता देंगे कि अभी हमें क्या करना चाहिये और क्या नहीं। क्या करेंगे तो हम Corona से बच जायेंगे। इस प्रकार की सोच तो एक सकारात्मक व्यक्ति (Positive Person) में ही हो सकता है। दोस्तों यदि आप इस पर अमल कर रहे हैं तो आप जरुर सकारात्मक सोच रखते हैं।


यदि आपका मन चिंताओं से मुक्त है और स्पष्ट है तो आप सकारात्मक सोच के लिये ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जब आपके दिमाग में केवल सकारात्मक सुविचार (Positive thought) आते हैं तो हमारे आस-पास की सभी चिंतायें और दोष दूर हो जाते हैं। इसी तरह से हमसे से जो लोग Corona के बारे में सोच रहे हैं और गंभीर है, उनके पास Corona पैर भी नहीं पसार पा रहा है। सकारात्मक सोच इस कठीन समय में बहुत जरुरी है। इस समय यदि हम लोग Sakaratamk Soch के साथ सावधानी बरतते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कार्य करे तो हमे उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।


अपने सकारात्मक ऊर्जा को आप जितना अधिक अपने जीवन में निवेश करेंगे उतना जल्दी आपको सफलता मिलेगी। याद रखिये कि सकारात्मक विचार न केवल हमें Sakaratmak Urja प्रदान करते हैं, बल्कि सभी चिंताओं और बाधाओं को दूर करके नकारात्मक ऊर्जा को कम करते हैं। सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य (Positive Work) जब एक साथ मिलता है तो Success अवश्य मिलती है। ऐसे बहुत सारे तरीके होते हैं जिससे हम अपने सोच को सकारात्मक कर सकते हैं। चलिये जानते हैं कैसे-


सकारात्मक सुविचार का प्रभाव

जैसा हम सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं। यदि हम किसी तरह से अपने दिमाग में सकारात्मक सुविचारों (Sakaratmak Suvihcar) को भर लेते हैं तो वह हमें सफलता दिलाने में मदद करते हैं। यह विपरीत तरीके से भी काम करता है। यदि हमारा मस्तिष्क सुस्त है और नकारात्मक विचारों (Nakaratmak Vichar) से भरा हुआ है तो बहुत अधिक संभावना है कि वे नकारात्मक चीजे घटीत होने लगे जिसके बारे में आप विचार कर रहे थें। दोस्तों यदि आप छात्र है तो आप अपने एग्जाम की तैयारी के दौरान केवल यरी करेंmak Soch। इससे आपके Exam में आपको सफलता मिलेगी।


योग, व्यायाम और ध्यान

हम अपने अंदर की सकारात्मक सोच को बनाये रखने के लिये योग, व्यायाम और ध्यान का सहारा लेना चाहिये। जब हम किसी प्रकार से योग, व्यायाम और ध्यान करते हैं तो हमारा शरीर शिथिल हो जाता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा और विचार उत्पन्न होने लगता है। छात्र जीवन के लिये यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि उनका विचार सकारात्मक होगा तो वे अपने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं।


संगीत

यदि आप व्यायाम करने या ध्यान करने में असमर्थ है क्योंकि आपके पास इसके लिये समय नहीं है तो आप संगीत के सहारे अपनी अंदर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं। संगीत सुनना सकारात्मक सोच के लिये लाभदायक होता है। किसी भी तरह का संगीत जो हमें अच्छा लगता हो उससे हमारे शारीर को बहुत अधिक आराम मिलता है जिसके फलस्वरूप हमारे मस्तिष्क में सकारात्मक सोच उत्पन्न होता है। संगीत हमारे मूड को तुरंत चुस्त कर देता है और सभी प्रकार के सकारात्मक विचारों को हमारे अंदर उत्पन्न करने में मदद करता है। 


सकारात्मक पढ़ें, नकारात्मक को दूर करें

यदि आप छात्र है और अपने आप को सकारात्मक सोच से भरना चाहते हैं तो अपने पाठ्यक्रम और नोट्स के अलावा अच्छी किताबे जो आपको पढ़ने में अच्छा लगता हो उसे पढ़ें। इससे आपके अंदर सकारात्मक विचार उत्पन्न होगा। यह काम कभी कभी बहुत अधिक थकाऊ भी हो सकता है। इसलिये छात्र से अनुरोद है कि यदि ऐसा लगे तो आप लिखने की भी आदद डाल सकते हैं। आप ऐसी किसी भी चीज के बारे में लिख सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो। इस प्रकार की शैली कभी कभी मन को बहुत अधिक सुकून देती है जिसके स्वरुप सकारात्मक ऊर्जा और सोच उत्पन्न होता है। आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया भी है जाहां पर आप आपने रुचि के अनुसार लिख और पढ़ सकते हैं और अपने सोच को सकारात्मक कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी सोशल मीडिया खतरनाक भी साबित हो जाता है क्योंकि बहुत सारे लोग नकारात्मक चीजे भी पोस्ट करते रहते हैं। जिसको पढ़कर आप नकारात्मक हो सकते हैं इसलिये ऐसे किसी भी पोस्ट से दूर रहें।


अकेलापन महसूस हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें

अकेलापन कभी कभी हमारे मन को बहुत अधिक विचलित करता है जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होता है। इसलिये ऐसा कभी हो तो आप अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में बाताये और अकेलापन दूर करने का प्रयास करें।


सकारात्मक बनने के लिये नकारात्मकता से दूर रहें

किसी भी चीज की दो पहलू होती है एक नकारात्मक और दूसरा सकारात्मक। दोनों का एक दूसरे पर प्रभाव पड़ता है। इसलिये यदि आप सकारात्मक बनना चाहते हैं तो आपको नकारात्मक चीजों से दूर रहना पड़ेगा। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो नकारात्मक बाते करते रहते हैं और ऐसे लोग अपने साथ आने वाले सभी लोगों को नकारात्मक बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहे नहीं तो आपके अंदर भी इंही के तहर नकारात्मक चीजे उत्पन्न होने लगेगा। ऐसे लोगों की पहचान करें और उससे दूर रहें।


शौक को मारना बंद करों

ऐसा माना जाता है कि हर किसी व्यक्ति कें अंदर कुछ न कुछ करने का शौक होता है। बहुत से लोग कुछ अपने खास परीस्थितियों के कारण उसे मारने लगते हैं जिसके कारण उनके अदंर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। इसके बाद वे जो भी कार्य करते हैं उनका वह कार्य सफल नहीं हो पाता क्योंकि उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ने लगता है। जीवन में सफलता पाने के लिये हमारे जो भी शौक है उसे मारे नहीं बल्की पूरा करना का प्रयास करें। इससे आपका सोच भी सकारात्मक बनेगा और फलस्वरूप आपका कार्य भी सफल होगा। हमें अपने प्राथमिक कार्य करने के साथ साथ अपने शौक भी पूरा करते रहना चाहिये, कभी भी उसे मारने का प्रयास न करें। अपने कल के सपने के लिये अपने शौक और प्रतिभा की बली मत दो।


अच्छी नींद

कहते हैं न कि अनुशासन सकारात्मक जीवन की कुंजी होती है। यदि आप धार्मिक और यथार्थवादी कार्यक्रम का पालन करते हैं तो पूरी और गहरी नींद ले, सही समय परो सोने का प्रयास करें, अच्छा खाना खाऐं, अच्छी तरह से व्यायाम करें। ऐसा करने में आप सफल होते हैं तो आपके अंदर खुदबखुद सकारात्मक सोच उत्पन्न होने लगेगा।


एक समय में एक काम

यदि आप अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो एक समय में एक ही काम करें। ऐसा करेंगे तो आप अपने काम में अच्छी तरह से मन ला पायेंगे और जिसके फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक भावना जागृत होगी। हमारा मस्तिष्क भी एक समय में एक कार्य को करने के लिये बना है। यदि हम ऐसा नहीं करते तो हम काफी परेशानी में फसने लग जाते हैं जैसे ठीक समय पर कार्य का पूरना न होना, एक कार्य पूरा होना और दूसरा का रह जाना। ऐसी अवस्था में नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर उत्पन्न हो सकती है।


एक कार्य को पूरा करने के बाद थोड़ा आराम करें

दोस्तों जब आप कोई कार्य करते हैं तो उसे पूरा करने के बाद दूसरा कार्य पूरा ना करें। दूसरे कार्य करने के पहले थोड़ा आराम करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके मस्तिष्क और शरीर दोनों को थोड़ा रेस्ट मिल जाता है। जिसके फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा और सोच उत्पन्न होता है। किसी भी दो कार्यों के बीच में छोटी-छोटी टहलने, छोटी-छोटी झपकी या छोटे-छोटे ब्रेक लेने से मन शांत और तनाव मुक्त हो जाता है। सकारात्मक सोच इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ब्रेक में क्या करते हैं।


इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से बचें:

आज का जीवन बहुत अधिक डीजिटल हो गाय है। आज इंटरनेट और सोशल मीडिया  के बिना लोगों को जीना पसंद नही है। बहुत से लोग हर वक्त किसी न किसी इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से चिपके रहते हैं। जिस कारण उनके शीरर और मन को बहुत अधिक थकावट होता है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। जितना हो सके इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन से दूर रहे और जरुरत हो भी थो उसे काम के अनुसार ही करें। जब आपको लगने लगे की थकावट हो रही है और नकारात्मक शक्ति शरीर में प्रवेश कर रही है तो तुरंत ही इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन को अपने से दूर रखें और सकारात्मक सोचना शूरू कर दें।


कार्य को करने में जल्दबाजी न करें

दोस्तों आज अपना कार्य को जल्दी कौन नहीं करना चाहता। आपने अक्सर सुना होगा कि जल्दी का काम शैतान का। दोस्तों जब आप किसी भी कार्य को जल्दी बाजी में करते हैं तो उस कार्य को कितना अधिक परफैक्ट कियी जा सकता है इसके बारे में नहीं सोच पाते। जिसके कारण होता यह है कि कभी कभी वह कार्य बिगड़ जाता है और हमारे अंदर नकारात्मक बाते आने लगती है। ठीक इसके विपरीत किसी कार्य को सोच समझकर करते हैं और उसको जितना समय लगना चाहिये उस पर उतना समय लगाते हैं तो आपको उसमें 100 प्रतिशत सफलता मिलती है। फलस्वरूप आपके अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होने लगती है।


आशावादी बने

यदि आप आशावादी है और जीवन में कुछ बड़ा करने की सोच रखते हैं तो आपको सकारात्मक सोच रखने की बहुत जरुरी है। किसी भी कार्य को करने का सकारात्मक कदम वही है जो आपको कुछ करने के लिये बड़ी बाधाओ से दूर रखने में आपकी मदद करें। सकारात्मक ऊर्जा आशावादी लोगों में कार्य को पूरा करने का जनून पैदा करता है। याद रखें कि जीवन में कभी-कभी कठिनाई आती है और परिस्थियां बदत्तर हो जाती है, ऐसे समय में हमे सम्भालने का कार्य सकारात्मक ऊर्जा करती है। इसलिये नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहें।


जीवन में सफल कैसे पा सकते हैं

हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है। कुछ लोग अपना जीवन सोचकर व्यतीत करते हैं तो कुछ लोग अपने सपना को पूरा करने में लगे रहते हैं। लेकिन कभी कभी यह पता नहीं लग पाता कि सफलता मिलेगी कैसे। आज हर व्यक्ति सफल इंसान बना चाहता है। कुछ लोग सफल होने के लिये शोर्टकट का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग योजनाबध्द तरीके ले उसके पाने के लिये लगे रहते हैं। लेकिन सफलता मिलती किसी है, यह किसी से छीपा नहीं है। जो लोग योजनाबध्द तरीके से मेहनत करते हैं और सकारात्मक सोच के साथ लगे रहते हैं, उनको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Also Read: सफलता और असफलता


सफलता पाने के लिये सीखना भी बहुत जरुरी है। सीखना सफलता की कुंजी है। सीखना बंद तो जीतना बंद, यह अक्सर अमिताभ बच्चन के मुख से सुना होगा। यह बिल्कुल सहीं है। यदि आपमें सीखने की इच्छा शक्ति है तो आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा स्वंय उत्पन्न होने लगती है। इसके फलस्वरूप आप कार्य को सीखकर उसे करने में निपुण हो जाते हैं और आपको सफलता मिल जाती है। फर्क इस बात से नहीं पड़ता की आप क्या कर रहे हैं, फर्क तो इस बात से पड़ता है कि आप क्या सीख रहे हैं।


सकारात्मक सोचो, सकारात्मक बनो और सकारात्मक करों, इससे सफलता अवश्य मिलेगी।- VK Singh

22 जन॰ 2021

Bhajan Samrat Narendra Chanchal

 Narendra Chanchal

लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल

लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल जी को Suvichar4u.com की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रध्दांजलि। बड़े दुख के साथ आपको बताया जा रहा है कि भजन गायक Narendra Chanchal का शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 को निधन हो गया है। दोपर के 12:15 बजे इंहोने अंतिम सांस ली। इस समय उनका उम्र 80 वर्ष था।


Bhajan Samrat Narendra Chanchal


नरेंद्र चंचल जी को दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल में 27 नंवबर को भर्ती कराया गया था और उन्हे मस्तिष्क से संबंधित समस्या थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भजन' गायक की मृत्यु गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होने भक्ति गीत गायन के क्षेत्र में अपनी एक अनोखी जगह बनाई थी। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हूं। ओम शांति।



 लोकप्रिय भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल

नरेन्द्र चंचल भारत के प्रसिध्द भजन गायक थे। धार्मिक गीतों और भजनों में इन्होंने महारत हासिल की थी। भजन के अलावा, कई हिंदी फिल्मों के लिये भी इन्होने गाना गाया था। ये इतिहास के कई प्रसिध्द भजन और गीतो के गायक थे। इनकी अनोखी आवाज श्रोताओं को बहुत ही मधुर लगती थी। हर सुनने वाले व्यक्ति को इनके गीतों से भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव मिलता था। नरेन्द्र चंचल द्वारा गाये गये हर गाने हम सबको हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे।


नरेन्द्र चंचल जी द्वारा गाया गया माता का गीत “चालो बुलावा आया है माता न बुलया है” को भला कौन नहीं सुना होगा। वैषणों देवी मंदिर जाने वाले सभी माता के भक्त इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते की ये प्रिय गीत उनके के लिये क्या है। वैष्णों देवी पहाडियों से गुजने वाली उनका यह गीत सभी भक्तों के दिल में माता के प्रति भक्ति के भाव जागृत कर देता है। इसके अलावा उनके और भी कई गीत है जो बहुत ही सुंदर और भक्ति के भाव को हजारों गुणा बढ़ाने वाला है-


1. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

2. अम्बे तू है जगदम्बे काली

3. संकट मोचन नाम तिहारो

4. राम से बड़ा राम का नाम


नरेन्द्र चंचल जी को प्यार से भजनों का 'पहला भजन सुपरस्टार' भी कहा जाता था। इनके भजन सदा-सदा हमारे दिलों में माता के प्रति भाव को जागृत करते रहेगा। इनको हमारा विनम्र श्रध्दांजलि। 


भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल की मृत्यु से एक युग समाप्त हो गया है। वह नये भाक्ति गायकों के लिये बहुत अधिक प्रेरणास्रोत थे। उनके गीत में एक प्रकार की ऐसी भावनायें थी, जो सभी व्यक्तियों के भक्ति रस के लिये प्रेरित करता था। इनके भजन सुनने मात्र से ऐसा लगता है कि भावन के करीब आ गये हो। वास्तव में नरेंद्र चंचल जी भक्तिरस के राजा थे। इनकी गायकी में भगवान के प्रति लालसा और आह्वान था। यह शैली कभी किसी अन्य गायक में देखने को नहीं मिला। उनके द्वारा गाये गये गीतो से संगीत हमेशा जीवित रहेगा। किसी ने सच ही कहा है कि कलकार इस दुनियां को छोड़कर जा सकता है लेकिन उसकी कला नहीं। 


5 दिस॰ 2020

Swami Vivekananda Quotes and Suvichar for You

Swami Vivekananda


Legends always stay alive through their teachings and their contribution to the society. Swami Vivekananda (12 January 1863 – 4 July 1902) also known as Narendranath Datta was one of the apostle of 19th century Indian enigmatic Ramakrishna. He was considered a priest, a teacher, a monk and a lot of titles have been associated with his name. He was a true preacher of universal principles instead of personalities.


Spreading his aura in the western world, he was the one to introduce the western world to the philosophies of Vedanta and Yoga and taking Hinduism to great heights during that time. After a great success to represent Hinduism at the first World Parliament of Religions held in Chicago during 1893 he was tremendously appreciated and was invited to speak all over America and Europe. Swami Vivekananda because of his great spiritual presence and tremendous intellect gained popularity amongst the masses.

Swami Vivekananda's Preaching

Since his birth in an aristocratic Bengali Kayastha family of Kolkata, his inclination was always noticeable towards spirituality. Influenced by the teachings of his master/guru, Ramakrishna, he preached that all living beings/creatures were a manifestation of the divine self; therefore, serving a human or a living being can be considered as a service to almighty God. With his mind full of restlessness and his quest to discover and learn helped him excel in his studies. His teachers were amazed by looking at this. Following the footprints of his master he began his journey throughout the country sowing the seeds of spirituality and also he experienced a lot of hardship during this phase. To his belief India is not a poor country and the main reason that poverty prevailed on the name of religion. During his journey across the nation with his knowledge and wisdom he did impressed a lot of kings and emperors, which help everyone know and experience the real meaning of religion. He understood that in order to preach religion it is first necessary to remove poverty and starvation as that is the major reason that discrimination prevails.

After Impressing the world parliament with his speech and knowledge, Swami Vivekananda spent a good time in America and upon his result as a hero to the nation he was looked upon as a man with power. He was able to get life to many of his ideas in his practice to help the poor like providing education, construction of hospitals and relief centers to help the people in need. His true belief was that under any circumstances life must go on and every individual should keep faith in himself, everyone has to die one day, but till the time you live never lose faith and trust in your own self. Trust yourself before you trust God. Because the day you lose the faith in yourself that is the day you will die. If you are capable of doing something for others never ever step back. It’s better to go to hell by leading a helping hand to someone rather going to heaven by own salvation.

Swami Vivekananda’s beautiful teachings have helped shape the future and mind of a lot of individuals. His contribution to Arya Samaj and yoga is recommendable. He is still alive with his true teachings in lot of books that he has contributed to and his teachings will always be cherished.

Swami Vivekananda Quotes and Sayings:

  • Get up,Wake up and do not stop till you achieve your aim/goal.
  • Considering/thinking yourself weak or incapable is the biggest sin.
  • No one can teach you neither make you spiritual.
  • Truth can be told in thousand different ways still truth will remain truth.
  • Learn as long as you live as experience is the best teacher in this world.
  • We will always reap what we sow, we are the creators of our own destiny.
  • The day you do not face any problems/obstacles in your way. Be assured that you are on the wrong path.
  • Think and do not worry,give birth to new ideas.
  • You would be more closer to the heaven through a football, Rather than studying Gita.
  • External nature is only a bigger impression of your inner nature.
  • The fire that gives us heat and warmth is capable of destroying us. It's not the fault of fire.
  • In a word it is absolute that you are divine.
  • Long live those who live for others.
  • Neither seek nor try to escape, take whatever comes your way.
  • Serve Humanity serve the lord. 
  • In a conflict between heart and brain always listen to the heart.
  • Till the time you don't trust yourself you wont be able to trust God.
  • Whatever makes you weak be it physical, mental or intellectual. Leave that thing like a poison.
  • The world is a big gymnasium, where we come to make ourselves strong.
  • Do one task at a time and ensure while doing the task you dedicate your entire soul and forget every thing else. 

यह ब्लॉग खोजें