सभी प्रिय युजर्स को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ (Independence Day । वैसे तो भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस का दिन भारत में सबसे लोकप्रिय तरीके से मनाया जाता है खासकर विद्यार्थियों के जीवन में इसका महत्व बहुत अधिक होता है। इस दिन हम इस दिन को अनेकता में एकता के रूप में भी मनाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में रहने वाले चाहे किसी भी धर्म का क्यों न हो वे इस मिलकर मनाते हैं। स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर इस दिन हर जगह तिरंगा फहराया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि हमारा देश को ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी और हमारा देश एक स्वतंत्र देश बन गया था। इसलिए इस दिन (Independence Day को स्वतंत्रता दिवस के रूपय में मनाया जाता है। हमारे दिश को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी और उनके कारण हमें यह आजादी नसीब हुई थी इसलिए उनको भी इस दिन याद किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कुछ सुविचार:
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी है....स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें।
सीने में जूनून है, देशभक्ति में सकून है, चमक दिखता है इस तिरंगे में मुझे्,इसिलए दुश्मनो की सांसे थम है।
अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है इसलिए मेरा भारत महान है...स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें।
मुझे तन चाहिए, न धन चाहिए,बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,जब तक जिंदा हूं इस मार्तभूमि के लिए,और जब मरू तो इस तिरंगा के लिए।
देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं है,बल्कि अपने देश को मजबूत और सश्कत बनाने में सहायता करना भी है।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगीवतन परस्ती है वफा-ए-जमीदेश के लिए मर मिटना कुबूल है हमेंअखंड भारत के स्वपन का जूनून है हमें।
Happy Independence Day! 2018
Share First Letters Of Your Name to your friends for celebrating of this Independence Day!