यह ब्लॉग खोजें

Paatal Lok Se Bhi Battar ye Duniya

पताल लोक से भी बत्तर ये दुनियां


आज की दुनियां...जहां जानवर पर भरोसा कर लों लेकिन इंसान पर नहीं...

माँ हम कहाँ हैं?" ।। " प्रिय मैं नहीं जानती, लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि यह स्थान उस जगह सुरक्षित है जहां हम थे। अब यहाँ कोई हमें नुकसान नहीं पहुँचा सकता है ”

इंसान ने आखिर अपनी औक़ात बता दी है !!!  
न शर्म आयी है न कोई पछतावा होगा,
वो प्रकृति से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हटा है।



केरला में एक भूखी गर्भवती हथिनी इंसान पर भरोसा कर लेती है।कई दिन से भूखी होने पर वो इंसान के दिए अनन्नास को खा लेती है ... 
लेकिन इंसान को देखिए, जिसकी फ़ितरत में ख़ुदगर्ज़ी और धोखा है !!

उसके लिए उसमें पटाखे भर कर रखेथे।मुँह में पटाखे फट जाते हैं और चोटिल मुँह की जलन बुझाने वो हथिनी किसी तरह नदी तक पहुँचती है... पर पानी में खड़े-खड़े उस बेज़ुबान की गर्भ में पल रहे बच्चे समेत जान चली जाती है !

जानवर है इंसान से ज्यादा समझदार उस असहनीय पीड़ा में भी हथिनी कोई तोड़फोड़ नहीं करती....
साथ ही ये भी कि केरल में साक्षरता को उदाहरण के रूप में अक्सर पेश किया जाता है ...

अब जिस इंसान की फ़ितरत में सिर्फ़ स्वार्थ हो तो प्रकृति उसे सबक़ सिखाए तो आश्चर्य की बात क्या ?

केरल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

यहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती भूखी हथिनी को अनानास के बीच पटाखे डालकर खिला दिए। ये पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए। इससे हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहा बच्‍चा भी मर गया। इस अमानवीय घटना को वन विभाग के एक कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। अब इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में काफी गुस्‍सा है। 

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग हो रही है....... 
में वो फोटो नहीं दिखाना चाहती दिल नही मानता..... पर क्या गलती था उस पेट में पल रहे बच्चे की उसकी माँ की बस इतना भूख की लालु ने उन्हें मार डाला.........माँ की ममता हार गई.. 😭😭
A pregnant Elephant died in Kerala
Standing in water
After she faced one of the most brutal forms of animal abuse
She ate Pineapple filled with Firecrackers offered to her, by some Locals
It's the END OF HUMANITY
Virus is not the biggest threat to the world compared to Human 💔

कोई टिप्पणी नहीं: