Best Good Morning Shayari
In the morning when you send an SMS to your beloved lover to say Good Morning, it is called Good Morning Shayari. In today's time, you can send Good Morning Shayari to your lover through many types of Social Media or Apps that are very much liked by the people like Facebook Messenger, Whatsapp, Mobile Message etc. In this article you can read Good Morning Shayari, Suprabhat Sandesh, Shubh Prabhat Shayari, Goodmorning SMS, Good Morning Shayari of 2021, Good morning shayari for girlfriend and boy friend etc. We hope you will like the Good Morning Shayari given here and you will share it with your relatives.
Shayari is a form of poetry that enables a person to plunge into the depths of his heart through words and express emotions. Here the latest updates of Good Morning Shayari in Hindi are being given.
If you get Good Morning Shayari by your friends in the morning, it makes them feel worried about you. If you have good early morning then your day will also be very good. Many scholars believe that if the early morning goes bad, then the whole day gets worse. Many people ignore this but it is true.
ना किसी के Abhav में जियो,
ना किसी के Prabhav में जियो,
Jindagi आपकी है बस
अपने मस्त Swabhav में जियो।
We are making a small effort to make your morning great. Best Good Morning Shayari is being presented for you here so that by sharing it, you can make the day of your loved ones better.
Suvichar4u.com's poetry collection is here for you only. If you want, you can save the link of this page so that in the future whenever you need to read the Best Good Morning Shayari, you can get it by clicking on it. I hope you will like this Suvichar For You- Good Morning Shayari Album and you will share it.
Muskurahat का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई Tol नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर Mod पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह Anmol नही होता है।
कुछ Lamhon की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे Khushlamhon की तरह,
महकते रहो Sada फूलों की तरह,
अगर Bikharon तो बिखरो Khushboo की तरह।
Khusboo बन कर मेरी सांसो में रहना,
Lahoo बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का Anmol गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
सुबह के समय में जब आप अपने प्यारे लवर को गुड मोर्निंग कहने के लिये SMS भेजते हैं तो उसे ही गुड मोर्निंग शायरी कहा जाता है। आज के समय में इसे आप कई प्रकार के माध्यम से अपने लवर को सेंड कर सकते हैं जिसमें से कुछ माध्यम बहुत ज्यादा परचलित है जैसे - Facebook Messenger, Whatsapp, Mobile Message आदि। इस आर्टिकल में आप Good Morning Shayari, Suprabhat Sandesh, Shubh Prabhat Shayari, Goodmorning SMS, Good Morning Shayari of 2021, Good morning shayari for girlfriend and boy friend आदि पढ़ सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यहां पर दी गई Good Morning Shayari आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने संबंधियों के साथ शेयर करेंगे।
शायरी कविता का एक रूप होती है जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से उसकी दिल की गहराई में उतरने की क्षमता रखती है तथा भावनाओं को व्यक्त करती है। यहां पर Good Morning Shayari in Hindi के लेटेस्ट अपडेट दी जा रही है।
सुबह में यदि आपको दोस्तों को आपके द्वारा Good Morning Shayari मिल जाये तो उन्हे यह आपकी फिक्र का एहसास कराती है। यदि सुबह की शरुआत आपकी अच्छी होती है तो आपका दिन भी बहुत अच्छा बीतेगा। बहुत सारे विद्वानों का मानना है कि यदि सुबह की शुरुआत खराब हो जाये तो पुरा दिन ही खराब हो जाता है। बहुत से लोग इसको नजअंदाज करते हैं लेकिन यह सत्य है।
हम आपकी सुबह को शानदार बनाने के लिये एक छोटा सा प्रयत्न कर रहे हैं। यहां पर आपके लिए Best Good Morning Shayari प्रस्तुत की जा रही है ताकि इसके शेयर करके आप अपना और अपने चाहने वालों का दिन बेहतर बना सकते हैं।
Suvichar4u.com पर दी गई यह पेज आपके लिये शायरी संग्रह का काम करेगी। आप चाहे तो इस पेज के लिंक को सेव कर सकते हैं ताकि भविष्य में जब भी आपको Best Good Morning Shayari की जरुरत पढ़ें, आप इस पर क्लिक करके प्राप्त कर सकें। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Suvichar For You- Good Morning Shayari Album पसंद आयेगी और आप इसे शेयर करेंगे।
Taji हवा में फूलों की Mahak हो,
पहली Kiran में चिडियों की Chahak हो,
जब भी खोलो तुम अपनी Palke,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Palks झुका कर Slam करते हैं,
हम तह Dil से आपके लिए Dua करते हैं,
Kabul हो तो बस Muskura देना,
हम ये Pyara सा दिन आपके नाम करते हैं।
ये Hamari सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए Aalsi लोगों को जगाते हैं;
और बाद में Good Morning कह कर खुद सो जाते हैं;
Dil ने कहा कोई Yaad कर रहा है,
मैंने Socha दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं Hichki मैंने सोचा,
आपने Yaad किया है।
Inspirational Good Morning
कुछ Aur करना है,
इरादें Roj करता हूँ..
इसी Khwahish में जीता हूँ
इसी Khwahish में मरता हूँ |
संघर्ष में आदमी Akela होता है,
सफलता में दुनियां उसके Saath होती है!
Good Morning!
किसने कहा Rishte मुफ़्त मिलते हैं,
मुफ़्त तो Hawa भी नहीं मिलती !
एक Saans भी तब आती है,
जब एक Saans छोड़ी जाती है !
जब Dard और Kadawi बोली दोनों Sahan होने लगे,
तो समझ लेना Jeena आ गया!
सुप्रभात!
दूसरों को Dukhi देखकर
तुम्हें भी Dukh होता है तो समझ लो;
भगवान ने तुम्हें Insan बनाकर
कोई Galti नहीं की।
रुकिए नहीं, हो सकता है आपकी Jeet का सिलसिला Bas अभी शुरू हुआ हो…
Good Morning!
Khushiyon के लिए क्यों किसी का Intejar
आप ही तो हो अपने Jwan के शिल्पकार
चलो आज Muskilon को हराते हैं और दिन भर Muskurate हैं
Jindagi में Risk लेने से कभी Mat डरो,
या तो Jeet मिलेगी और Haar भी गए तो सीख मिलेगी!
Good Morning!
सुबह का Ujala सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर Pal आपके लिए Khas हो,
Dil से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी Khushiyan आपके पास हो.
अपने Saahas को हमेशा Soorya की तरह उज्जवल रखें…
पूरी Duniya आपके पीछे रहेगी…
Good Morning!
Jiwan एक Awasar है,
श्रेष्ठ करने का, Shreshth पाने का, श्रेष्ठ बनने का!
सुप्रभात!
सुख दुख तो Atithi है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि Wah नहीं आएंगे तो, हम Anubhav कहां से लाएंगे!
Good Morning!
Bhagyashali वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ Achchha मिलता है,
बल्कि Wah होते हैं जिन्हें Jo मिलता है,
उसे वे Achchha बना लेते हैं!
हमेशा Hanste रहिए एक दिन Jindagi भी
आपको Pareshan करते-करते Thak जाएगी!
Good Morning!
जो अपने Kadamon की काबिलियत पर Vishwas रखते हैं,,
वही Aksar मंजिल तक पहुंचते हैं…
Good Morning!
आप Thodi देर और So सकते हैं और
Asaphalta का
Samna कर
सकते हैं
या
आप success का
पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा
पूरी Tarah से
आपकी है।
सुप्रभात
! आपका दिन मंगलमय हो !
Saphalta होने
का Seedha
तरीका है
दूसरों
से ज़्यादा mehnat करो, दूसरों से ज़्यादा जानो और
दूसरों
से कम Ummeed
रखो ।
Good morning।
आपका दिन Shubh हो
।
रूबरू
मिलने का Msuka
हमेशा
नहीं Milta,
इसलिए
Sabdo से
छू लेता हूँ Apno को
।
Good morning ।
आपका दिन Shubh हो
।
सबकी
khushi में
हो
मेरी
khushi
ऐसा
मेरा najariya कर
दो
सबके
chehre पर
एक
छोटी सी khushi ला
सकूँ
तुम
मुझे ऐसा jariya कर
दो ।
Good
morning! आपका
दिन मंगलमय हो ।
New morning
इतनी सुहानी हो जाए;
आपके
Dukho की
सारी बातें old हो
जायें;
दे
जाए इतनी khushiya ये
दिन आपको;
कि
ख़ुशी भी आपकी muskurahat की
Diwani हो
जाए ।
हर
नई subah का
नया नज़ारा,
ठंडी
हवा लेके आई paigam
हमारा,
जागो, उठो, तैयार
हो जाओ,
khushiyo से
भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात
!
राह Sangharsh की जो Chalta है,
वो
ही Sansar को
बदलता है,
जिसने
Raton से
जंग जीती,
सूर्य
Bankar
वही निकलता है ।
Good morning
… आपका दिन मंगलमय
हो ।
Every morning
जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी
अपने से बात हो तो Khas होती है ।
हँस
के Pyar से
अपनों को good morning
बोलो
तो khushiya अपने आप साथ होती हैं ।
सुप्रभात
! आपका दिन Mangalmay हो
!
हर morning की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर
महकती khoosbu एक
जादू जगाती है,
जिन्दगी
कितनी भी busy
क्यों न हो,
Nigaho पर
सुबह-सुबह
“अपनों” की Yaad आ ही जाती है ।
Good morning
तम
की घटाएँ छँट चुकी, देखो नया सबेरा है,
chidiya
चहके, बयार भी महके, kirano का बसेरा है।
उठ
जाग musafir
देर हुई, उम्मीदों ने तुम्हे घेरा है,
सपने
पूरे कर लो अपने, कहता ये बसेरा है।
Good mornig।
खिलखिलाती
सुबह है
ताजगी
भरा है सबेरा
फूलों
और बहारों ने
रंग
अपना है बिखेरा
बस
इंतजार है
आपकी
मुस्कुराहट का
जिसके
बिना ये दिन है अधूरा ।
सुप्रभात
! आपका दिन शुभ हो ।
Khilkhilati
सुबह है
ताजगी
Bhara है
सबेरा
फूलों
और बहारों ने
Rang
अपना है Bikhera
बस
इंतजार है
आपकी
Muskurahat का
जिसके
बिना ये Din है
अधूरा ।
Subhpratah !
आपका दिन Shubh हो
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें