Main Menu

10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में

Read 10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi which are given here. Along with motivating you, it will also inspire you to grow in life.

Dr. APJ Abdul Kalam

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में पढ़ें जो यहां दी जा रही है। ये आपको मोटीवेट करने के साथ आपको जिंदगी में बढ़ने की प्रेरणा भी देगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं।  बच्चे जब ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पर Essay लिखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल उनकी मदद करेगा। 

10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi

आज हम आपको एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में (10 lines on apj abdul kalam in hindi) बताने जा रहे हैं ताकि आपको इंनकी जिंदगी से कुछ प्रेरणा मिल सकें। स्कूल, Class 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th और कॉलेज अक्सर जब एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध लिखते हैं तो उनकी इसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि आप  एपीजे अब्दुल कलाम पर Hindi Essay या Speech तैयार करना चाहते हैं तो यह आपकी सहायता करेगा। यहां पर हम आपको apj abdul kalam के सुविचार भी आपके साथ साझा करेंगे। ताकि आप अपने आप को मोटीवेट कर सके और दूसरों को भी कर सकें। 


10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi

  1. APJ Abdul Kalam को Missile Man की उपाधि दी गई थी। इनका पुरा नाम Avul Pakir Jainulabdin Abdul Kalam था। 
  2. अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था।
  3. अब्दुल कलाम जी भारत के एक वैज्ञानिक, शिक्षक, लेखक और राजनीतिज्ञ थे।
  4. भरतीय सेना के लिए अब्दुल कलाम जी ने अग्नि मिसाईल का निर्माण किया था इसलिए ही इंहने मिसाईल मैन भी कहा जाता है। 
  5. APJ Abdul Kalam का जन्म एक गरीब तमिल मुस्लिम (Tamil Muslim) परिवार में हुआ था।
  6. बच्चपन में परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होने अखबार बेचना का काम किया था। 
  7. अब्दुल कलाम जी को सादगी भरा जीवन पसंद था। 
  8. 1997 में एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी सम्मानित किया गया था।
  9. एपीजे अब्दुल कलाम जी जनता के हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
  10. एपीजे अब्दुल कलाम को पुस्तक पढ़ना और वीणा बजाना बहुत पसंद था। 


एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स हिंदी

अगर तुम सूरज☀️ की तरह चमकना💫 चाहते हो, तो पहले सूरज☀️ की तरह जलो। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम


सपने💭 वो नहीं है जो आप नींद🙇‍♂️ में देखें, सपने💭 वो है जो आपको नींद🙇‍♂️ ही नहीं आने दें। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम

 

अपने Mission में कामयाब🏆 होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।- ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम

 

छोटा लक्ष्य अपराध हैं, इसलिए महान लक्ष्य को मन में ठाने।- ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम


एक छात्र👨‍🎓 का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक👩‍🏫 से सवाल पूछे। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम


एपीजे अब्दुल कलाम के अन्य सुविचार

  1. APJ Abdul Kalam Suvichar
  2. APJ Abdul kalam ko Bhavbhini Shradhanjali

हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। धन्यवाद!

Ek Shradhanjali Swar Kokila Lata Mangeshkar

 एक श्रध्दांजली, स्वर कोकिला लता मंगेशकर

भारत एक ऐसा देश है जहां की धरती पर एक से एक योध्दा तथा वीरांगना ने जन्म लिया है और भारत के मातृ-भूमि को गौरवशाली तथा गौरवपूर्ण अनुभूति का परिचय दिया है। आज हम ऐसी ही एक वीरांगना और गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के बारे में बताने जा रहा हूं। जो हमारे बीच अब नहीं रही है। उन्हे हमारी Suvichar4u.com टीम के द्वारा भावपूर्ण श्रध्दांजली। ईश्वर उन्हे परमधाम प्राप्त करायें।

भावभीनी श्रद्धांजलि


परिचय- लता जी का जन्म गोभक्त मराठा समाज परिवार में 28 सित्मबर 1929 में मध्य प्रदेश के इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिताजी रंगमंच के कलाकर तथा गायक थे। इनके परिवार ने आजीविका के लिए संगीत को ही चुना। 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्म मध्य प्रेदश के इंदौर में हुआ था लेकिन उनका परवरिश माहाराषट्र में हुआ था। ये बचपन से गायक बनना चाहती थी। इनके पिताजी नहीं चाहते थे कि लता जी फिल्मों में गाना गाये। लेकिन इनके प्रतिभा से बसंत जोगलेकर जी काफी प्रभावित हुए। क्योंकि लती जी ने पहली बार इनके फिल्म में गाना गाया था। 

पिता के मृत्यु के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को पैसों की बहुत किल्लत सहनी पड़ी क्योंकि उस समय इनकी आयु मात्र तेरह वर्ष की थी। इस कारण उनके पास बहुत सारी जिम्मेदारियां थी। उन्हे अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा। लता जी को अभिनय करना बिलकुल ही पसंद नहीं था। उन्हें मजबूर होकर कुछ हिंदी तथा मराठी फिल्मों में काम करना पड़ा। अभिनेत्री के रुप में उनकी पहली फिल्म पहिली मंगलागौर रही जो उन्होने 1942 की थी। इस फिल्म में उन्होने स्नेह प्रभा की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी। 

बाद में इन्होने कई और फिल्मों में भी अभिन्य किया था। जिनमें माझे बाल  को 1943 अभिन्य किया। 

1944 में गजभाउ में भी अभिन्य किया। 1945 में बड़ी मां और 1952 में छत्रपति शिवाजी में इन्होने अपने दमदार अभिन्य का परिचय दिया। 

वर्ष 1942 में अकास्मात लता मंगेशकर जी के पिता जी का देहांत हो गया जिसकी वजह से घर की सारी जिम्मेदारी इनके उपर आ गया। इस समय इनकी आयु सिर्फ 13 वर्ष थी।

वर्ष 1948 में लता जी ने पार्शवगायिकी में कदम रखा। तब उस समय इस क्षेत्र में नूरजहां, अमीरबाई , शमशाद बेगम और राजकुमारी इन सभी की तूती बोलती थी। ऐसे में लता मंगेशकर जी को अपना पहचान बनाना आसान नहीं था। इसी बीच लता जी का पहला गाना एक माराठी फिल्म किति हसाल के लिए था। मगर किसी कारणवश वह रिलिज नहीं हो पाया। 

लेकिन ईश्वर हमेशा कहता है कि जहां चाह है वहां राह भी है। जिस चीज में आप लगन से लगे रहते हैं उस चीज में आपको सफलता अवश्य ही मिलती है। कुछ ऐसा ही लता जी के साथ भी हुआ। इन्हें की बार निराशा हाथ लगी लेकिन लता जी रुकी नहीं अपना संघर्ष जारी रखा। उसी समय अथार्त 1947 में बसंत जोगलेकर ने अपनी फिल्म आपकी सेवा में लता मंगेशकर जी को गाने का मौका दिया। इस फिल्म के गाने ने ऐसा धमाल मचाया कि यहां से लता जी की असली पार्शवगायकी की के रूप में शुरूआत हुई और इनको एक नई पहचान मिली। 

लता मंगेशकर जी के सबंधी कौन कौन है?-

लता मंगेशकर जी के पिता का नाम दीना नाथ मंगेश्कर, माता का नाम श्वेन्ती मंगेश्कर, मीना खाड़ीकर, आशा भोसले बहन और ऊषा मंगेश्कर बहने और हृदयनाथ मंगेश्कर इनके भाई थे। यानि कि ये 4 बहने और 1 भाई थें। 

लता मंगेशकर जी को कुछ और भी नाम से संबोधन किया जाता है जो निम्नलिखित है-

  1. स्वर-साम्राज्ञी
  2. राष्ट्र की आवाज
  3. सहशब्दी की आवाज
  4. भारत कोकिला
  5. स्वर कोकिला

लता मंगेशकर जी को कई पुरुषकार भी मिले जो निम्नलिखित है-

  1. राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड
  2. बंगाल फिल्म पत्रकार संगठन पुरुस्कार
  3. फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पार्शव गायिका का पुरुस्कार
  4. फिल्मफेयर विषेष अवार्ड
  5. फिल्मफेयर आजीवन अपलब्धि पुरुस्कार

आईये अब लता मंगेशकर के बारे में जो पुरुस्कार मिले है उनकी चर्चा करते हैं-


लता मंगेशकर जी को पूरे देश ने लता दीदी कहकर संबोधित किया क्योंकि इन्होने पूरे जीवन शादी नहीं की। टाईम पत्रिका में इन्होने भारतीय पार्शवगायन को एकछत्र साम्राज्ञी स्वीकार किया। लता दीदी को भारत रत्न से भारत सरकार ने सम्मानित किया है। 

  1. इन्हे फिल्मफेयर अवार्ड एक बार नहीं कई बार मिल चुका है। वर्ष 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 और 1994 में भी इनको फिल्मपेयर अवार्ड्स मिल चुका है। 

  2. इन्हे राष्ट्रीय पुरुस्कार भी एक बार नहीं कई बार मिला है-1972, 1975 और 1990

  3. वर्ष 1969 में लता जी को पद्भूषण पुरूस्कार दिया गया था। 

  4. वर्ष 1974 में इनको गिनिज बुक अवार्ड मिला क्योंकि इन्होने दुनिया में सबसे ज्यादा गीत गाने का अवार्ड मिला। 

  5. वर्ष 1989 में इन्हे दादा साहफाल्के पुरुस्कार मिला। 
  6. वर्ष 1993 में फिल्मफेयर लाईटाईम अचिवमेंट अवार्ड मिला। 
  7. 1996 में स्क्रीन ओफ लाईफटाईम अचिवमेंट अवार्ड मिला। 
  8. 1997 में इन्हे राजिवगांधी पुरुस्कार मिला। 1999 में इंहे एनटीआर पुरुस्कार मिला। 
  9. 1999 में ही इन्हे पद्मविभूषम का अवार्ड मिला। 
  10. 1999 में ही इन्हे जी सिनेमा लाईटाईम अचिवमेंट अवार्ड मिला। 
  11. 2000 में इन्हे आईआईएएफ लाईटाईम अचिवमेंट अवार्ड मिला। 
  12. 2001 में स्टारडस्ट लाईटाईम अचिवमेंट अवार्ड मिला। 
  13. 2001 में ही इन्हे भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान अथार्त भारत-रत्न पुरुस्कार मिला। 
  14. 2001 में ही इन्हे नूरजहां अवार्ड मिला। 
  15. 2001 में इन्हे महाराष्ट्र भूषण के पुरुस्कार से नवाजा गया। 

लता मंगेशकर जी के कार्यकाल

लता मंगेशकर जी के कार्यकाल को पुरा विश्व याद करेगा क्योंकि आदरणीय हमारी लता दीदी ने आठ दशक के कार्य काल में सभी के कार्यकाल को ढक दिया है। अपनी हुनर से इन्होने ने जो प्राप्त किया है आने वाला हजार सालों में भी कोई इसे प्राप्त नहीं कर सकता है। आज हम सभी ने अनमोल रत्न को खो दिया है। इनकी कमी हम सभी को अपनी जिंदगी में खलती रहेगी। लेकिन इनके कार्य हमारे जीवन में एक छाप छड़कर गी है जिसके कारण लता दीदी हम सभी के जीवन में हमेशा हमेशा के लिए अमर बनी रहेगी। 

लता मंगेशकर जी का कार्य-काल 1942 से 2022 को सभी याद रखेंगे। इन्होने अपने कार्य काल के माध्यम से हम सभी के जीवन को अमृत की तरह प्रेरणा मिला है। इनके कठिनाई और संघर्ष ने हमें जिंदगी के साथ लड़कर सफलता पाने का संदेश दिया है। 

इनकी जीवन से हम सभी विश्ववासी को प्रेरण लेनी चाहिए। जो कठिनाई को हराकर पूरे विश्व में अपने कला को प्रदर्शित कर के भारत के नाम को पूरे विश्व में रोशन किया है। आज 6 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी होस्पिटल में इनका देहांत हो गया। 

लता मंगेशकर जी की मृत्यु का कारण बताया जा रहा है कि ये एक लम्बे समय से बीमार थी। कोविड से जुड़े कोम्पलिकेशन के कारण इनकी मृत्यु हुई। आज इनकी महान गायकी सुरम्य आवाज के करोड़ो लोग दीवाने है। इनका एक गाना ही नहीं बल्की सभी गाने मन को छू जाते हैं और उसे गुनगुनाने का मन करता है। 

ऐसा मन करता है कि हमेशा इनके गाने को सुनते रहे क्योंकि इनका सभी गाना अपने आप में मंत्र मुग्ध कर देने वाला गाना है। 

लता दीदी का जीवन हमेशा युवा पिढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। कठिनाई से कभी घबराना नहीं चाहिए, इनका जिवन हमें यह संदेश देता है। यदि आप कठिनाई से डटकर मुकाबला करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। आप हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं यदि आप लगन और मन से उस कार्य को करेंगे। इस प्रकार का संदेश हमें लता दीदी के जीवन से मिलती है। 

दिनाक 6 फरवरी 2022 को लता दीदी पंचतत्व में विलिन हो गई है। मुम्बई के शिवाजी पार्क में लता दीदी को मुखाग्नि उनके भाई के द्वारा दिया गया। 

राजकीय सम्मान के साथ लता दीदी को अंतीम संस्कार विधी शुरु तथा तीनो सेनाओ ने भी सलामी दी। 

आज लता मंगेशकर जी  को सभी राजनेता तथा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग ने उन्हे आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि आर्पित  किया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भी श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। आज पूरा देश गम के अथाह सागर में डुबा हुआ है तथा शौकाकुल है। 

लता दीदी की स्कुली शिक्षा बड़ा ही रोचक है


लता मंगेशकर जी 5 भाई-बहन है। हम सभी लता दीदी के गायकी के कायल है तथा पूरा विश्व उन्हे सम्मान देता है। लेकिन वह अपनी पढ़ाई पहली कक्षआ तक भी पूरी नहीं कर पायी। 

लता मंगेशकर जी की बहन श्रीमति आशा भोसले के द्वारा बताया गया एक रोचक जानकारी भी मिली है। जब वे 5 साल की उम्र में लता दीदी को स्कूल जाते देखती थी तो वह भी उनका हाथ पकड़ कर स्कूल चली जाती थी। कुछ दिनों बाद जब मास्टर ने कहा कि एक लड़की की फीस में दो लड़कियां नहीं बैठ सकती है तो यह सुनकर लता दीदी को बहुत बुरा लगा। इसके बाद दोनों बहने रोते-रोते घर लौट गई और इसके बाद लता दीदी कभी भी स्कूल नहीं गई। 

लता मंगेशकर जी ने 30 हजार से अधिक गाना गाये है। आज पुरा देश इनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और हम सभी को इन पर गर्व है। 

लता दीदी से जुड़े कुछ प्रश्न और उसके उत्तर-


लता मंगेशकर जी का जन्म कब और कहां हुआ?

लता दीदी का जन्म 28 सेप्टेम्बर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। 

लता मंगेशकर जी ने पढ़ाई क्यों नहीं की?

लता दीदी जब स्कूल गी तो मास्टर ने कहा कि एक लड़की की फीस में 2 लड़की नहीं पढ़ सकती। यह बात लता दीदी को बुरा लगा और पढ़ाई छोड़ दिया। 

लता दीदी का कार्यकाल कब तक रहा?

लता दीदी का कार्यकाल 1942 से 2022 तक रहा। 

लता दीदी ने अब तक कुल कितने गाना गाये है?

लता दीदी ने 30 हजार से भी ज्यादा गाना गयाई है। 

लता मंगेशकर जी का अंतीम संस्कार कहां हुआ है?

लता दीदी का अंतीम संस्कार मुम्बई के शिवाजी पार्क में हुआ है। 


Heartfelt Tribute to Nightingale Lata Mangeshkar

Heartfelt Tribute to Nightingale Lata Mangeshkar

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

India is a country where one warrior and heroine has taken birth on the earth and has given a proud feeling to the mother-land of India. Today we are going to tell about one such great singer Swar Kokila Lata Mangeshkar ji. Who are no longer with us. Heartfelt tributes to her from our entire team of SuperThirty.com. May God grant them the feeling of supreme abode and heaven.

Heartfelt Tribute to Nightingale Lata Mangeshkar


Introduction-

Lata ji was born in the Gobhakt Maratha Samaj family on 28 September 1929 in the middle class family of Pandit Deenanath Mangeshkar in Indore, Madhya Pradesh. His father was a theater artist and singer. His family chose music for livelihood.

Swar Kokila Lata Lata Mangeshkar ji was born in Indore, Madhya Pradesh but was brought up in Maharashtra. She wanted to become a singer since childhood. Her father did not want Lata ji to sing in films. But Basant Joglekar ji was very impressed by her talent. Because Lati ji sang for the first time in his film.

After the death of her father, Swara Kokila Lata Mangeshkar ji had to face a lot of money shortage because at that time she was only thirteen years old. Because of this she had a lot of responsibilities. She had to struggle a lot in her life. Lata ji did not like acting at all. She was forced to work in some Hindi and Marathi films. Her first film as an actress was Paheli Mangalagore which she did in 1942. She played the role of Sneh Prabha's younger sister in this film.

Later she also acted in many more films. In which 1943 starred Maze Baal.

She also acted in Gajbhau in 1944. She introduced her strong acting in Badi Maa in 1945 and Chhatrapati Shivaji in 1952.

Lata Mangeshkar's father died suddenly in the year 1942, due to which all the responsibility of the house fell on her. At this time her age was only 13 years.

In the year 1948, Lata ji stepped into playback singing. At that time, in this area, Nur Jahan, Amirbai, Shamshad Begum and Rajkumari used to talk about all of them. In such a situation, it was not easy to make Lata Mangeshkar ji her identity. Meanwhile, Lata ji's first song was for a Marathi film Kitti Hasal. But due to some reason it could not be released.

But God always says that where there is a will there is a way. You will definitely get success in that thing in which you are diligently engaged. Something similar happened with Lata ji as well. They were disappointed but Lata ji did not stop and continued her struggle. At the same time, ie in 1947, Basant Joglekar gave Lata Mangeshkar ji a chance to sing in his film "Aap Ki Sewa Mein". The songs of this film made such a splash that from here Lata ji started as a real playback singer and got a new identity.

Who are the relatives of Lata Mangeshkar ji?

Lata Mangeshkar's father's name was Dina Nath Mangeshkar, mother's name was Shventi Mangeshkar, Meena Khaikar, Asha Bhosle sisters and Usha Mangeshkar sisters and Hridaynath Mangeshkar were her brothers. That is, they were 4 sisters and 1 brother.

Lata Mangeshkar ji is addressed by some other names which are as follows-

  1. गायक
  2. राष्ट्र की आवाज
  3. सहसाब्दी की आवाज
  4. भारत कोकिला
  5. स्वर कोकिला

Lata Mangeshkar ji also got many men, which are as follows-

  1. National Film Award
  2. Bengal Film Journalists Association Award
  3. FilmfareBest Playback Singer Award
  4. FilmfareSpecial Award
  5. Filmfare Lifelong Achievement Award

Let us now discuss the awards received about Lata Mangeshkar-

Lata Mangeshkar ji was addressed by the whole country as Lata Didi because she did not marry all her life. In Time magazine, she accepted Indian playback singing as the only monarch. Lata didi has been honored by the Government of India with the Bharat Ratna.

  1. She has received the Filmfare Award not once but many times. She has also received Filmpair Awards in the years 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994.
  2. National Award not once but many times have been provoded to Lata didi – 1972, 1975 and 1990.
  3. In the year 1969, Lata ji was given the Padma Bhushan.
  4. In 1974, he got the Guinness Book Award because he got the award for singing the most songs in the world.
  5. She received the Dada Sahphalke Award in 1989.
  6. Received the Filmfare Lighttime Achievement Award in the year 1993.
  7. Received Screen of Lifetime Achievement Award in 1996.
  8. In 1997, she received the Rajiv Gandhi Award. In1999, she received the NTR Award.
  9. In 1999 itself, she received the Padma Vibhusham award.
  10. She received the Zee Cinema Lighttime Achievement Award in 1999 itself.
  11. In 2000, she received the IIAF Lighttime Achievement Award.
  12. Received the Stardust Lighttime Achievement Award in 2001.
  13. In2001 itself, she received India's highest civilian honor, the Bharat Ratna Award.
  14. In 2001, she received the Noor Jahan Award.
  15. In 2001, she was awarded the Maharashtra Bhushan award.

Lata Mangeshkar's tenure

The whole world will remember the tenure of Lata Mangeshkar ji because our respected Lata didi has covered everyone's tenure in the tenure of eight decades. Whatever she has achieved with her skill, no one can achieve it even in the coming thousand years. Today we all have lost a priceless gem. Their lack will continue to be felt by all of us in our lives. But her work has left a mark in our lives, due to which Lata didi will remain immortal forever in the lives of all of us.

Everyone will remember Lata Mangeshkar's tenure from 1942 to 2022. Through her work time, she has inspired the lives of all of us like nectar. Their hardship and struggle has given us the message to fight with life and get success.

All of us believers should take inspiration from her life. Who defeated the difficulty and has illuminated the name of India all over the world by displaying her art in the whole world. She died today on 6 February 2022 at Breach Candy Hospital in Mumbai.

The reason for the death of Lata Mangeshkar ji is being told that she was ill for a long time. She died due to complications related to Kovid. Today, crores of people are crazy about her great singing, picturesque voice. Not only one of his songs, but all the songs touch the heart and he feels like humming it.

It feels like always listening to her songs because all her songs are mesmerizing songs in themselves.

Lata didi's life will always continue to inspire the young generation. Never be afraid of difficulties, their life gives us this message. If you will face the difficulties firmly then you will definitely get success. You can achieve any goal if you do that work with dedication and mind. We get this type of message from the life of Lata didi.

On 6th February 2022, Lata didi has merged with Panchtatva. Lata didi was lit by her brother in Shivaji Park, Mumbai.

With state honors, the funeral procession started for Lata didi and the three armies also saluted.

Today, all the politicians and many people of the film industry have paid tearful tributes to Lata Mangeshkar ji. Tributes were also paid by the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi. Today the whole country is immersed in the bottomless ocean of sorrow and is full of passion.

Lata didi's school education is very interesting

Lata Mangeshkar ji has 5 sisters-brother. We all admire Lata didi's singing and the whole world respects her. But she could not complete her studies even till the first grade.

An interesting information has also been told by Asha Bhosle, sister of Lata Mangeshkar ji. When she used to see Lata didi going to school at the age of 5, she also used to hold her hand and go to school. After a few days, when the master said that two girls cannot sit in one girl's fee, Lata didi felt very bad after hearing this. After this both the sisters returned home crying and after that Lata didi never went to school.

Lata Mangeshkar ji has sung more than 30 thousand songs. Today the whole country is paying tribute to her and we are all proud of her.

Some FAQs related to Lata didi-

When and where was Lata Mangeshkar born?

Lata didi was born on 28 September 1929 in Indore, Madhya Pradesh.

Why did Lata Mangeshkar not study?

When Lata didi went to school, the master said that two girls cannot study for one girl's fee. Lata didi felt bad about this and left her studies.

How long was the tenure of Lata didi?

Lata didi's tenure lasted from 1942 to 2022.

How many songs has Lata didi sung so far?

Lata didi has sung more than 30 thousand songs.

Where did the last rites of Lata Mangeshkar ji take place?

The last rites of Lata didi took place at Shivaji Park in Mumbai.

 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को हमारी तरफ से एक श्रध्दांजली