Hindi Thoughts on Success
व्यापार उसी व्यक्ति को करना चाहिए जिसमें जोखिम लेने का साहस हो। जब गरीब और धनी आपस में व्यापार करते हैं तो धीरे-धीरे उनके जीवन-स्तर में समानता आयेगी । नौकरी भी एक व्यवसाय होता हैं जिसमें व्यक्ति अपनी सेवाओं को बेचता हैं। तकनीक और व्यापार का नियंत्रण ब्रिटिश साम्राज्य का अधारशिला थी । जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं वो नौकरी करते हैं और जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं वो व्यापार करते हैं। व्यापारिक युद्ध , विश्व युद्ध , शीत युद्ध : इस बात की लडाई कि “गैर-बराबरी पर आधारित व्यापार के नियम” कौन बनाये । व्यापर का रहस्य हैं आप कुछ ऐसा जानते हों जो कोई और न जानता हो। आज का व्यापार सायकिल चलाने जैसा है – या तो आप चलाते रहिये या गिर जाइये । जोखिम न लेना सबसे बड़ा जोखिम होता हैं। अपराधी, दस्यु प्रवृति वाला एक ऐसा व्यक्ति है जिसके पास कारपोरेशन शुरू करने के लिये पर्याप्त पूँजी नहींं है । व्यक्ति गरीब विचारो से होता हैं पैसों से नहीं। व्यवसाय में दूसरों पर उतना ही भरोसा रखे जितने में आपको नुकसान न हो। व्यसाय में धैर्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो काम...