Main Menu

Inspirational & Motivational Quotes in Hindi-4

Chanakya Aur Confucius ke suvichar


प्रेरणात्मक कथन (1.)  हमें भूत (बिते हुए कल) के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए और ना ही भविष्य के बारे में चिंतित रहना चाहिए विवेकशील व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं।

 (चाणक्य- Chanakya)

प्रेरणात्मक कथन (2.)  जब आप किसी काम को शुरु करें, तो असफलता से न डरें और उस काम को मत छोड़ें जो लोग इमानदारी से करते हैं और सबसे प्रसन्न होते हैं।

 (चाणक्य- Chanakya)

प्रेरणात्मक कथन (3.)  एक बहुत अच्छी बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि हमें जो कुछ भी करना चाहिए उसे पूरे दिल और इमानदारी करना चाहिए।

(चाणक्य- Chanakya)

प्रेरणात्मक कथन (4.)  सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी सभी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य, समय और योग्यता के अनुसार चीज को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

 (चाणक्य- Chanakya)

प्रेरणात्मक कथन (5.)  एक श्रेष्ठ  और गुणवान व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है।

(कन्फ्यूशियस -Confucius )


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!